पुत्रवधू ने उस पर झूठा मुकदमा दर्ज कराया था, वहीं उसके बेटे के खिलाफ भी तीन तलाक का मामला चल रहा
मुजफ्फरनगर। जनपद मुजफ्फरनगर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में सोमवार की देर शाम को हाजीपुर निवासी इस्तकार पुत्र खादिम ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थाना सिविल लाइन प्रभारी इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजनों से जानकारी ली। परिजनों ने बताया कि इस्तकार मानसिक रूप से काफी परेशान था। पारिवारिक विवाद के कारण उसकी पुत्रवधू ने उस पर झूठा मुकदमा दर्ज कराया था, वहीं उसके बेटे के खिलाफ भी तीन तलाक का मामला चल रहा था।
लगातार मानसिक दबाव के कारण इस्तकार ने यह खौफनाक कदम उठाया और ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी। सीओ सिटी सिद्धार्थ के मिश्रा ने बताया कि पुलिस को घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा कि पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की पूरी छानबीन की जा रही है। पुलिस मामले के सभी पहलुओं की जांच कर रही है ताकि आत्महत्या के कारणों और परिवारिक विवादों की पूरी जानकारी सामने आ सके।






