गंभीर रूप से घायल छात्रा निशा और रिक्शा चालक मोनू को हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया
पुरकाजी। मुजफ्फरनगर जनपद के पुरकाजी क्षेत्र में भोपा क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर स्थित आर्य इंटर कॉलेज में परीक्षा देने जा रही छात्राओं को ले जा रही ई-रिक्शा को सामने से आ रही तेज रफ्तार एम्बुलेंस ने टक्कर मार दी। हादसा घने कोहरे के कारण हुआ, जिसमें ई-रिक्शा सवार सभी छात्राएं और चालक गंभीर रूप से घायल हो गए।

बुधवार की सुबह पुरकाजी क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब गांव गोधना की सात छात्राओं को लेकर जा रहे एक ई-रिक्शा को सामने से आ रही सरकारी एंबुलेंस ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसा तुगलकपुर के पास उस समय हुआ जब छात्राएं सिकंदरपुर स्थित आर्य इंटर कॉलेज में प्रैक्टिकल परीक्षा देने जा रही थीं। जानकारी के अनुसार गोधना गांव की छात्राएंकृआंचल, निशा, प्रीति, शगुन, रिया, अलीना और निशुकृबुधवार सुबह ई-रिक्शा से कॉलेज जा रही थीं। ई-रिक्शा जैसे ही तुगलकपुर के समीप पहुंचा, तभी तेज रफ्तार में आ रही एक सरकारी एंबुलेंस ने अनियंत्रित होकर रिक्शे में सीधी टक्कर मार दी, जिससे वाहन गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में ई-रिक्शा चालक युवक मोनू भी गंभीर रूप से घायल हो गया।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि ई रिक्शा का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और छात्राएं रिक्शे से निकलकर सड़क पर इधर-उधर जा पड़ी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दुर्घटना होते ही एंबुलेंस चालक वाहन को वहीं छोड़कर फरार हो गया। राहगीरों ने तुरंत मदद करते हुए दूसरी एंबुलेंस बुलाई और सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुरकाजी पहुंचाया। चिकित्सकों ने छात्राओं का प्राथमिक उपचार किया। वहीं, गंभीर रूप से घायल छात्रा निशा और रिक्शा चालक मोनू को हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना पर स्थानीय लोग भी अस्पताल पहुंचे और सरकारी एंबुलेंस चालक पर कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि सरकारी वाहनों की लापरवाही से आए दिन हादसे हो रहे हैं, लेकिन जिम्मेदार विभाग इस ओर ध्यान नहीं देता। फिलहाल पुलिस ने एंबुलेंस और फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है।






