डोडा (जम्मू-कश्मीर)। जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में गुरुवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में भारतीय सेना के दस जवानों की जान चली गई, जबकि दस अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा भद्रवाह-चंबा मार्ग पर खन्नी टॉप के पास उस समय हुआ, जब सेना का वाहन ऑपरेशनल ड्यूटी के लिए रवाना हुआ था।
स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, पहाड़ी और दुर्गम इलाके में एक तीव्र मोड़ पर वाहन चालक का संतुलन बिगड़ गया, जिसके बाद सेना का वाहन करीब 400 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। वाहन में कुल 20 जवान सवार थे।
रेस्क्यू ऑपरेशन में आईं कठिनाइयां
हादसे की सूचना मिलते ही सेना, पुलिस और जिला प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं और तत्काल राहत एवं बचाव अभियान शुरू किया गया। क्षेत्र की कठिन भौगोलिक परिस्थितियों और गहरी खाई के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी चुनौतियां सामने आईं, बावजूद इसके जवानों को बाहर निकालने का प्रयास लगातार जारी रहा। अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटनास्थल पर ही 10 जवानों की मौत हो गई, जबकि 10 जवान घायल अवस्था में पाए गए।
घायलों को एयरलिफ्ट कर भेजा गया कमांड अस्पताल
घायलों को पहले उप जिला अस्पताल भद्रवाह में प्राथमिक उपचार दिया गया। उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बाद में उन्हें हेलिकॉप्टर के जरिए उधमपुर स्थित सेना के कमांड अस्पताल एयरलिफ्ट किया गया है, जहां उनका विशेष इलाज चल रहा है।
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने जताया शोक
हादसे पर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि डोडा में हुए इस दुर्भाग्यपूर्ण सड़क हादसे में देश ने अपने दस वीर जवानों को खो दिया है।
उपराज्यपाल ने लिखा कि वह जवानों की उत्कृष्ट सेवा और सर्वोच्च बलिदान को हमेशा याद रखेंगे। उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और कहा कि इस दुख की घड़ी में पूरा देश पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है।
उन्होंने यह भी जानकारी दी कि घायल जवानों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों को दिए गए हैं और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।






