सांसद चंदन चौहान की पहल पर 261.91 करोड़ की परियोजना को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरी झंडी
मुजफ्फरनगर। बिजनौर संसदीय क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाली मीरापुर विधानसभा क्षेत्र के विकास को एक नया आयाम मिला है। रालोद के युवा विंग के अध्यक्ष एवं बिजनौर से सांसद चंदन सिंह चौहान के विशेष प्रयासों ने रंग दिखाया और उत्तर प्रदेश सरकार ने मोरना चीनी मिल के विस्तार, तकनीकी उन्नयन और आधुनिकीकरण के लिए 261.91 करोड़ रुपये की ऐतिहासिक मंजूरी प्रदान की है। यह निर्णय क्षेत्र के औद्योगिक और आर्थिक विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

यह परियोजना केवल मिल के आधुनिकीकरण तक सीमित नहीं है, बल्कि इससे मोरना, मीरापुर और आसपास के हजारों गन्ना किसानों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा। लंबे समय से किसान पेराई में देरी, मिल की सीमित क्षमता और तकनीकी खामियों की समस्या से जूझ रहे थे। अब इस विस्तार के बाद पेराई क्षमता बढ़ेगी, तकनीकी समस्याएं कम होंगी और किसानों को समय पर भुगतान सुनिश्चित होने की उम्मीद है।

मोरना चीनी मिल के विस्तारीकरण की मांग लगातार उठाई जाती रही। किसानों की यह आवाज संघर्ष के रूप में सामने आई और अब सरकार के फैसले के रूप में परिणाम तक पहुंची है। इस प्रक्रिया में राष्ट्रीय लोकदल अध्यक्ष जयंत चौधरी के प्रयास, किसानों की समस्याओं को मजबूती से शासन तक पहुंचाने की प्रतिबद्धता, चंदन चौहान का जमीनी स्तर पर किया गया संघर्ष और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के स्पष्ट दिशा-निर्देशन की अहम भूमिका रही।

सांसद चंदन सिंह चौहान ने बजट जारी करने पर सीएम योगी का आभार प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि इस परियोजना से क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे, स्थानीय मजदूरों को काम मिलेगा और किसानों की आय में वृद्धि होगी। साथ ही, बिजनौर और आसपास के क्षेत्रों को औद्योगिक विकास की नई गति मिलने की संभावना है। यह निर्णय इस बात का प्रमाण है कि जब सरकार, नेतृत्व और किसान एकजुट होकर एक दिशा में काम करते हैं, तो विकास केवल घोषणाओं तक सीमित नहीं रहता, बल्कि धरातल पर दिखाई देता है। मोरना चीनी मिल का यह विस्तार क्षेत्र के किसानों के लिए भरोसे, खुशी और बेहतर भविष्य की उम्मीद का प्रतीक बनकर सामने आया है।






