सहारनपुर- सहारनपुर के नागल–टपरी मार्ग पर डंपर, टेंपो और कार की टक्कर में एक महिला की मौत हो गई जबकि दो महिलाओं समेत आठ लोग घायल हुए। हादसे के बाद डंपर चालक फरार हो गया। पुलिस जांच में जुटी है। सहारनपुर जिले के नागल थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव सुभरी के पास सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार डंपर, टेंपो और स्विफ्ट कार की टक्कर में एक महिला की मौत हो गई, जबकि आठ लोग घायल
सुबह करीब 10 बजे सहारनपुर की ओर जा रहे एक डंपर ने सामने से आ रहे टेंपो को साइड मार दी। टक्कर लगते ही टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया। टेंपो में सवार आमकी दीपचंदपुर निवासी पवित्रा (38), सुभरी निवासी सोनित और वसीम घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल पवित्रा को जिला अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। इसी दौरान पीछे से आ रही एक स्विफ्ट कार डंपर में जा टकराई। कार में सवार चालक अनुज, मयंक कुमार, रिंपल, नीरू, जैनेंद्र और सचिन आर्य घायल हो गए। बताया गया कि सभी शिक्षक हैं और डायट केंद्र पटनी में प्रशिक्षण के लिए जा रहे थे। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। हादसे के बाद डंपर चालक वाहन समेत फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

मुजफ्फरनगर में बुलडोजर एक्शनः आशियाना गिरता देखकर महिला हुई बेहोश
न्याजूपुरादृकाली नदी क्षेत्र में अवैध निर्माण पर ध्वस्तीकरण से मचा हड़कंप, आमने-सामने आए अधिकारी और स्थानीय लोग मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में अवैध निर्माण के खिलाफ की गई एमडीए की सख्त कार्रवाई उस समय तनाव का कारण बन गई, जब अपने मकान के ध्वस्तीकरण के दौरान एक महिला की तबीयत बिगड़ गई और क्षेत्र में विरोध के स्वर तेज हो गए। प्रशासन और स्थानीय लोगों के बीच नोटिस दिए जाने को लेकर भी विवाद सामने आया है। एमडीए के अधिकारी छह बुलडोजर के साथ अवैध निर्माध ध्वस्त करने निकले थे। जिस इलाके में ये कार्रवाई की गई, वहां गुरबत में जी रहे लोग अपने आशियाने बनाकर रह रहे हैं। शहर कोतवाली क्षेत्र





