सांसद ने कहा-मोरना गंगा किसान सहकारी चीनी मिल के विस्तार को मंजूरी से क्षेत्र के विकास को मिलेगी नई गति, 261.91 करोड़ की स्वीकृति से किसानों, श्रमिकों और युवाओं को होगा सीधा लाभ
मुजफ्फरनगर। रालोद युवा विंग के अध्यक्ष एवं बिजनौर सांसद चंदन सिंह चौहान ने मुजफ्फरनगर जनपद के मोरना स्थित दि गंगा किसान सहकारी चीनी मिल के क्षमता विस्तार एवं आधुनिकीकरण की योजना को स्वीकृति मिलने पर राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री चौधरी जयंत सिंह से दिल्ली में शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने मोरना शुगर मिल के विस्तार के लिए स्वीकृत धनराशि प्रदान किए जाने पर आभार प्रकट किया और गन्ने के रस से बनी खीर खिलाकर शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर उनकी पत्नी याशिका चौहान भी उपस्थित रहीं।

इसके पश्चात चौधरी जयंत सिंह के निर्देश पर सांसद चंदन चौहान ने लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट कर मीरापुर विधानसभा क्षेत्र की जनता की ओर से आभार व्यक्त किया। उन्होंने मुख्यमंत्री को भी गन्ने के रस से बनी खीर खिलाकर शुभकामनाएं दीं। सांसद चंदन चौहान ने कहा कि यह निर्णय केवल एक प्रशासनिक स्वीकृति नहीं है, बल्कि वर्षों की आशा, संघर्ष और विश्वास की जीत है। यह फैसला क्षेत्र के किसानों, श्रमिकों और आने वाली पीढ़ियों के भविष्य को नई दिशा और मजबूती प्रदान करेगा।
उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्वीकृत 261.91 करोड़ रुपये की धनराशि से मोरना चीनी मिल का क्षमता विस्तार, अपग्रेडेशन और आधुनिकीकरण किया जाएगा। इससे न केवल चीनी मिल का कायाकल्प होगा, बल्कि क्षेत्रीय विकास को गति मिलने के साथ-साथ रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे। सांसद ने इस उपलब्धि के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार व्यक्त करते हुए क्षेत्र के किसानों और निवासियों को बधाई दी और कहा कि मोरना चीनी मिल के विकास से हजारों किसानों तथा आसपास के लाखों लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आएगा।





