गौवंश को जलाकर हत्या करने का लगाया आरोप, प्रदर्शन कर जांच व सख्त कार्रवाई की मांग, पुलिस-प्रशासन में मचा हड़कंप, पुलिस ने किया मौके का निरीक्षण, सीएमओ कराएंगे एफआईआर
मुजफ्फरनगर। शहर में शनिवार सुबह एक सनसनीखेज और धार्मिक भावनाएं आहत करने वाली घटना सामने आई, जब जिला अस्पताल के पास कूड़े के ढेर पर एक गौवंशीय पशु का शव जली अवस्था में मिला। घटना की सूचना मिलते ही हिंदूवादी संगठनों और गौ सेवकों में भारी आक्रोश फैल गया। उन्होंने गौवंश को जलाकर हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
प्राप्त समाचार के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जिला अस्पताल और सीएमओ कार्यालय के पास स्थित कूड़ाघर के नजदीक शनिवार सुबह एक गौवंशीय पशु (बछड़े) का शव जली अवस्था में मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। शव बुरी तरह से जला हुआ था, जिससे प्रथम दृष्टया यह आशंका जताई जा रही है कि गौवंश को जीवित जलाकर निर्मम हत्या की गई है। घटना की जानकारी मिलते ही अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद, बजरंग दल समेत विभिन्न हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता और गौ सेवक मौके पर पहुंच गए। आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने इसे असामाजिक तत्वों की घृणित करतूत बताते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। मौके पर नारेबाजी हुई और प्रशासन के खिलाफ भी नाराजगी जताई गई।
अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद बजरंग दल के जिलाध्यक्ष देशराज सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि यह कृत्य सनातन धर्म को मानने वाले लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला है। गौवंश को जलाकर हत्या की गई है, जो अत्यंत निंदनीय है। उन्होंने कहा कि सरकार गौवंश संरक्षण को लेकर सख्त कानून होने का दावा करती है, लेकिन धरातल पर स्थिति इसके विपरीत है। गौवंश का कटान और हत्या की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं और व्यवस्था पूरी तरह शून्य नजर आ रही है।

गौ सेवक राहुल धीमान ने बताया कि शनिवार सुबह उन्हें सूचना मिली थी कि सीएमओ कार्यालय के पास कूड़ाघर के समीप एक गौवंशीय पशु का शव जली अवस्था में पड़ा है। सूचना मिलने पर वे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे, जहां स्पष्ट हुआ कि बछड़े को जलाकर मारा गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि शव को कट्टे में भरकर यहां लाकर फेंका गया है। इस घटना से गौ सेवकों में भारी रोष है। उन्होंने पुलिस-प्रशासन से मांग की कि मामले की गंभीरता से जांच कर आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाए। साथ ही डेरी संचालकों की भूमिका की भी जांच कर कार्रवाई की मांग की गई। हंगामे के बीच मुजफ्फरनगर के सीएमओ डॉ. सुनील तेवतिया ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि उन्हें मीडिया के माध्यम से घटना की जानकारी मिली है और वे इस घटना से बेहद आहत हैं। उन्होंने संबंधित कर्मचारियों को पुलिस कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इस मामले में एफआईआर दर्ज कराई जा रही है तथा कार्यालय के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के निर्देश भी दिए गए हैं। उन्होंने दोषियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की मांग की है।
गौवंश को जलाकर मारने के आरोपों को लेकर हुए हंगामे से पुलिस प्रशासन में भी हड़कंप मच गया। शहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बबलू सिंह वर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि एक कट्टे में गौवंशीय पशु का शव जली अवस्था में बरामद हुआ है, जिसे संभवतः किसी अन्य स्थान से लाकर रात्रि के समय यहां डाला गया है। मामले की जांच के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल घटना को लेकर क्षेत्र में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है, वहीं हिंदूवादी संगठनों और गौ सेवकों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द खुलासा और कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।





