Home » उत्तर-प्रदेश » गाजियाबाद पहुंचकर मंत्री कपिल देव ने भाजपा प्रत्याशी का कराया नामांकन

गाजियाबाद पहुंचकर मंत्री कपिल देव ने भाजपा प्रत्याशी का कराया नामांकन

मुजफ्फरनगर। शहर सीट से विधायक और प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल शुक्रवार को प्रभारी मंत्री के रूप में जनपद गाजियाबाद पहुंचे, वहां उनका पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।

मंत्री कपिल देव ने यहां चुनाव प्रभारी के नाते भाजपा प्रत्याशी संजीव शर्मा के नामांकन कार्यक्रम मे रहकर पूरे उत्साह के साथ उनका नामांकन पत्र दाखिल कराया। इस दौरान मुख्य रूप से मंत्री सुनील शर्मा, सांसद अतुल गर्ग, विधायक नन्द किशोर गुर्जर सहित अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे। 

भाजपा प्रत्याशी संजीव शर्मा के नामांकन के उपरांत मंत्री कपिल देव अग्रवाल द्वारा एक जनसभा को सम्बोधित कर प्रत्येक कार्यकर्ता से बूथ विजयी अभियान चलाकर भाजपा को भारी बहुमत से विजयी बनाने का आह्वान किया गया। इस अवसर पर उन्होंने एक दृढ़ विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी निश्चित रूप से इस उप चुनाव में विजय प्राप्त करेगी। इस अवसर परमंत्री सुनील शर्मा, राज्यमंत्री कुंवर ब्रजेश, सांसद अतुल गर्ग, विधायक नन्द किशोर गुर्जर आदि गणमान्य मौजूद रहे।

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »