सभासद मनोज वर्मा की भतीजी रिया को मिला कुलपति स्वर्ण पदक

मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद् के सभासद एवं युवा भाजपा नेता मनोज वर्मा की भतीजी रिया वर्मा को मां शाकुम्बरी विश्वविद्यालय के द्वितीय दीक्षांत समारोह में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने कुलपति स्वर्ण पदक और कम्प्यूटर एप्लीकेशन में मास्टर डिग्री प्रदान करते हुए सम्मानित किया। रिया के कुलपति स्वर्ण पदक प्राप्त करने से पूरे परिवार में जश्न का माहौल बना हुआ है।

नगरपालिका परिषद् के वार्ड संख्या 49 से सभासद मनोज वर्मा के बड़े भाई जितेन्द्र कुमार वर्मा और भाभी अनुराधा वर्मा की सुपुत्री कु. रिया वर्मा द्वारा मां शाकुम्बरी देवी विश्वविद्यालय सहारनपुर से कम्प्यूटर एप्लीकेशन स्नातक परीक्षा 2024 में सर्वाधिक अंक प्राप्त किये गये थे। इसके लिए रिया वर्मा को विश्वविद्यालय की टॉप मेरिट में स्थान दिया गया। गुरूवार को विश्वविद्यालय में आयोजित हुए द्वितीय दीक्षांत समारोह के दौरान कुलाधिपति राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के द्वारा अन्य विद्यार्थियों के साथ ही रिया वर्मा को वर्ष 2024 की परीक्षा में कम्प्यूटर एप्लीकेशन स्नातक की उपाधि प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण करने पर इस उपाधि के साथ ही कुलपति स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया। 

इसे भी पढ़ें:  सरकार के दर तक पहुंचा नई मंडी कोतवाली लाठीचार्ज प्रकरण

Also Read This

साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच की महिलाओ के द्वारा किया गया गरीबो में कम्बल वितरण कार्यक्रम

देवबन्द नगर की महिलाओं की अग्रणी संस्था साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच देवबंद के द्वारा शीतकाल से बचाव के लिए आज जरूरतमंदों गरीबो असहायों को रामकृष्ण सेवा सदन कैंसर हॉस्पिटल जीटी रोड में कंबल वितरीत किए गए बबीता कश्यप संगीता, लीला, बिट्टू, दीपा, बाला ,अनीता सैनपुर ,मोनिका ,प्रमिला, कीर्ति ,प्रमिला कश्यप, सोनू ,राजवीर , उषा, रेखा, बाला, राजेश्वरी, रमन ,शर्मिष्ठा ने कंबल प्राप्त कर प्रसन्न्ता व्यक्त की हॉस्पिटल की चेयरमैन साध्वी आशु जी ने बताया की साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच द्वारा समय-समय पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किए जाते हैं साहित्यिक मंच की संस्थापक अध्यक्ष अध्यापिका ममता वर्मा और उनकी पूरी टीम निस्वार्थ भाव से साहित्य और

Read More »