Home » Uttar Pradesh » TRANSFER-एसएसपी अभिषेक ने दो दरोगाओं से छीना चौकियों का चार्ज

TRANSFER-एसएसपी अभिषेक ने दो दरोगाओं से छीना चौकियों का चार्ज

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह की तबादला एक्सप्रेस रुकने का नाम नहीं ले रही है। उनके द्वारा बीती देर रात 41 उप निरीक्षकों के तबादले करते हुए दो दरोगाओं से पुलिस चौकियों का चार्ज छीनकर उनको थानों में भेज दिया है। इसके साथ ही 27 पुलिस चौकियों में नए इंचार्ज नियुक्त किये गये हैं। पुलिस कप्तान ने पुलिस लाइन में प्रतीक्षारत चल रहे तीन दरोगाओं को लाइन से सीधे चौकियों में तैनात कर चार्ज दिया है। महिला थाने में तैनात दो उप निरीक्षकों को भी चौकी इंचार्ज बनाया गया है, जबकि जिले में छह चौकी प्रभारियों के कार्य क्षेत्रों में फेरबदल किया गया है। इसके साथ ही एसएसपी ने विभिन्न थानों में कार्यरत 108 सिपाहियों का भी तबादला किया है।

एसएसपी अभिषेक सिंह के द्वारा मंगलवार की देर रात 40 उप निरीक्षकों के तबादले कर हलचल मचा दी। उनके द्वारा थाना सिविल लाइन की स्टेडियम चौकी पर तैनात उप निरीक्षक ओमवीर सिंह और थाना मीरापुर की पुलिस चौकी सम्भलहेड़ा पर तैनात उप निरीक्षक विनोद कुमार से चार्ज छीनते हुए उनको थानों में भेज दिया है। जबकि पुलिस लाइन में प्रतीक्षरत उप निरीक्षक राहुल को चौकी प्रभारी ग्राम मंसूरपुर, दीपक कुमार को प्रभारी चौकी ढिंढावली तितावी ओर अजीत कुमार शर्मा को प्रभारी चौकी भुम्मा मीरापुर बनाया गया है। महिला थाने में तैनात उप निरीक्षक शिवकुमार शर्मा को प्रभारी चौकी बड़सू रतनपुरी और उप निरीक्षक देवपाल को प्रभारी चौकी बरूकी भोपा बनाया गया है। एसएसपी ने छह चौकी प्रभारियों के कार्यक्षेत्रों में फेरबदल किया है, इनमें उप निरीक्षक मोहित को प्रभारी चौकी जसोई तितावी से हटाकर प्रभारी रुड़की चुंगी, आनन्द कुमार को प्रभारी चौकी रुड़की चुंगी से प्रभारी चौकी सम्भलहेड़ा, संदीप कुमार को प्रभारी चौकी कुटबा शाहपुर से प्रभारी चौकी हिन्डन चरथावल, रूपेश यादव को प्रभारी चौकी हिन्डन से प्रभारी चौकी बसधाड़ा शाहपुर, जयप्रकाश भास्कर को प्रभारी चौकी टीपीनगर नई मंडी से प्रभारी चौकी दूधली चरथावल और उप निरीक्षक धर्मेन्द्र श्यौरण को प्रभारी चौकी जौली भोपा से हटाते हुए प्रभारी चौकी जसोई बनाया गया है।

इसे भी पढ़ें:  महिला पशु चिकित्सक ने भाजपा-हिंदू संगठनों पर की विवादित टिप्पणी

इसके अतिरिक्त एसएसपी अभिषेक सिंह के द्वारा 27 पुलिस चौकियों में नए इंचार्ज नियुक्त किये गये हैं, इनमें से दो महिला थाने और तीन पुलिस लाइन से चार्ज पर लाये गये हैं। जबकि 21 दरोगाओं को थानों और एक उप निरीक्षक को विशेष सैल से पुलिस चौकी पर इंचार्ज बनाया गया है। एसएसपी अभिषेक सिंह द्वारा एसएसआई तितावी मांगेराम कर्दम को प्रभारी चौकी स्टेडियम, नई मंडी से नेमपाल सिंह को प्रभारी चौकी सिखेड़ा नहर पुल, भोपा से तेजवीर सिंह को प्रभारी चौकी फुगाना, छपार से बालकृष्ण को प्रभारी चौकी सावटू भौराकला, जानसठ से धर्मवीर कर्दम को प्रभारी चौकी सलारपुर जानसठ, रतनपुरी से मोहित कुमार को प्रभारी चौकी अम्बा विहार खालापार, तितावी से मोहित को प्रभारी चौकी टीपीनगर मंडी, चरथावल से गजेन्द्र सिंह को प्रभारी चौकी अलावलपुर चरथावल, पुरकाजी से राजकुमार बालियान को प्रभारी चौकी एटूजेड मंडी, जानसठ से दीपक कुमार को प्रभारी चौकी कुटबा, खालापार से रविन्द्र कुमार को प्रभारी चौकी लाड़पुर खतौली, मंसूरपुर से अशोक कुमार को प्रभारी चौकी खुड्डा छपार, छपार से नवीन गौतम को प्रभारी चौकी धमात पुरकाजी, रामराज से देवकी नंदन को प्रभारी चौकी हुसैनपुर रामराज, ककरौली से शिवराज तोमर को प्रभारी चौकी दरियापुर ककरौली, फुगाना से शैलेन्द्र गौड को प्रभारी चौकी सराय फुगाना, कांवड़ सैल से कौशल गुप्ता को प्रभारी चौकी उकावली बुढ़ाना, नई मंडी से ओमपाल सिंह को प्रभारी चौकी जौली भोपा, बुढ़ाना से संदीप कुमार को प्रभारी चौकी नगला रियावली रतनपुरी, रतनपुरी से कालीचरन को प्रभारी चौकी सठेडी, तितावी से अजय पाल को प्रभारी चौकी जागाहेडी टोल प्लाजा, मंसूरपुर से राजकुमार नादर को प्रभारी चौकी डूंगर फुगाना बनाया गया है। इसके अतिरिक्त पुलिस लाइन से उप निरीक्षक आसिफ खान को पुलिस लाइन से थाना नई मंडी, मंसूरपुर से लोकेन्द्र पाल को खालापार, भोपा से जय सिंह भाटी को प्रभारी विशेष जांच प्रकोष्ठ, फुगाना से सुनील कुमार को भोपा, भोपा से तेजवीर सिंह को फुगाना और पुलिस लाइन से उधम सिंह को थाना शाहपुर में तैनात किया गया है। इसके अलावा एसएसपी ने विभिन्न थानों, पुलिस कार्यालयों और सेवाओं में तैनात 108 हैड कांस्टेबल, कांस्टेबल और कम्प्यूटर ऑपरेटर सिपाहियों का भी तबादला किया है।

इसे भी पढ़ें:  133rd JAYANTI-जन्म दिवस पर डाॅ. अंबेडकर को किया याद, स्मारक पर लगा मेला

Also Read This

मैदान कोई भी हो…जीतेगा भारत, मुख्यमंत्री योगी, अखिलेश और यूपी पुलिस ने अपने-अपने अंदाज में टीम को दी बधाई

लखनऊ- भारत ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मैदान में मात देकर 9वीं बार एशिया कप पर अपना कब्जा जमाया। टीम की इस उपलब्धि पर सीएम योगी आदित्यनाथ, सपा मुखिया अखिलेश यादव और यूपी पुलिस ने अपने-अपने अंदाज में भारतीय खिलाड़ियों को बधाई दी। भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मैदान में धूल चटाकर एशिया कप अपने नाम किया। भारत की जीत पर देशभर में जश्न का माहौल है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी भारतीय टीम को बधाई दी है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, ‘चाहे कोई भी मैदान हो, भारत हमेशा विजयी रहेगा… भारतीय क्रिकेट टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को हार्दिक बधाई’। अंत में उन्होंने जय

Read More »

आज़म खान ने जेल में जहर देने की कोशिश का आरोप लगाया, शाहिद सिद्दीकी ने किया दावा

पूर्व मंत्री आजम खान ने दावा किया कि सीतापुर जेल में उन्हें और बेटे अब्दुल्ला आजम को स्लो पॉइजन देने की कोशिश हुई। शाहिद सिद्दीकी ने गंगा राम अस्पताल में मुलाकात के बाद यह खुलासा किया।

Read More »

लखटकिया डकैत नईम एनकाउंटर में ढेर, एसएचओ को भी लगी गोली, हैड कांस्टेबल घायल

लूट, डकैती व हत्या मामले में वांछित था शातिर बदमाश नईम, 36 से ज्यादा संगीन मामले हैं दर्ज  मुजफ्फरनगर। कुतुबपुर गंगनहर पुल की ओर से दो बाइक पर सवार होकर जा रहे दो बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई। पुलिस को पीछा करते देख बदमाश बाइक छोड़कर जंगल की ओर भाग लिए। पुलिस की जवाबी फायरिंग में दक्षिणी खालापार निवासी बदमाश नईम पुत्र यूसुफ सीने में गोली लगने से घायल हो गया। अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। दूसरा बदमाश हेलमेट पहने हुए ही भाग निकला।  पुलिस के अनुसार मृतक नईम पर लूट, डकैती व हत्या के कई मुकदमे दर्ज थे। मुठभेड़ के दौरान बदमाश

Read More »

मुजफ्फरनगर-रेलवे ट्रैक पर बुजुर्ग की दर्दनाक मौत, नहीं हो सकी शिनाख्त

बुजुर्ग ट्रैक पार करते समय ही ट्रेन की चपेट में आया और भीषण टक्कर लगने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई मुजफ्फरनगर। खतौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव भैंसी में रविवार की सुबह एक अज्ञात बुजुर्ग की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई। घटना रेलवे ट्रैक के पास पिलर नंबर 103/9 के समीप हुई, जहां राहगीरों ने ट्रैक पर एक वृद्ध का शव पड़ा देखा और तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची खतौली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के प्रयास शुरू किए। घंटों तक आसपास के गांवों और यात्रियों से पूछताछ की गई, लेकिन मृतक की पहचान नहीं हो

Read More »

युवा पंजाबी समाज के 21वें प्री मेडिकल कैंप का पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने किया उद्घाटन

नगर पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने युवा पंजाबी समाज संगठन के पदाधिकारियों के कार्य को सराहा, कहा – सेवा ही सच्चा धर्म है मुजफ्फरनगर। गांधी कॉलोनी स्थित पंजाबी बारात घर में रविवार को युवा पंजाबी समाज संगठन द्वारा 21वां प्री मेडिकल कैंप आयोजित किया गया, जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं। इस स्वास्थ्य शिविर में लगभग 650 लोगों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और आवश्यकता अनुसार विभिन्न जांचें भी कराई गईं। कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने समाजसेवा के क्षेत्र में युवा पंजाबी समाज के योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि सेवा का कोई धर्म नहीं होता।

Read More »