Home » उत्तर-प्रदेश » गांधी कालोनी में छेड़छाड़ करने वालों का पुलिस ने किया इलाज

गांधी कालोनी में छेड़छाड़ करने वालों का पुलिस ने किया इलाज

मुजफ्फरनगर। शहर की पॉश कालोनी गांधी कालोनी में शुक्रवार की शाम छात्राओं से छेड़छाड़ करते हुए गोली मारने की धमकी देने वाले तीन में दो आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया और उनका पुलिसिया अंदाज में ऐसा स्वागत किया गया कि वो सिपाहियों के कंधों पर टंगे हुए तौबा करते नजर आये। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। पुलिस अभी तीसरे आरोपी की तलाश कर रही है। इनको पकड़ने के लिए पुलिस की दो टीमों को रात्रि में ही लगा दिया गया था।

शुक्रवार को स्कूटी सवार दो छात्राएं गांधी कालोनी में ट़्यूशन पढ़ने आ रही थी। उन्हें ढ़ाटाधारी बाइक सवार तीन युवकों ने रास्ते में रोक लिया और छात्राओं पर गाली देने का आरोप लगाने लगे। छात्राओं के मना करने पर युवकों ने गाली गलौज कर उन्हें गोली मारने की धमकी दी। एक युवक ने साथी से तमंचा देने को कहा। इससे घबराई छात्राएं माफी मांगने लगी। तो युवक धमकी देकर चले गए। यह घटना सीसीटीवी में कैद हुई और कुछ देर बाद सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी। उधर, जाते समय युवकों की बाइक की एक छात्रा ने वीडियो बना ली। एक छात्रा ने पूरी जानकारी अपने परिजनों को दी तो उसके भाई व पिता ने आकर नगर पालिका सभासद अमित पटपटिया व अन्य लोगों को बताया। छात्रा के परिजन घूम रहे थे तभी आरोपी युवक भी वहां पहुंच गए। जिन्हें वीडियो के आधार पर पहचान लिया गया। इस पर आरोपी युवकों ने उनके साथ अभद्रता की। शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने आरोपियों को घेरा तो वह बाइक छोड़ कर फरार हो गए थे। इस मामले में पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लिया और मौके पर पहुंचकर आरोपियों की बाइक को अपने कब्जे में ले लिया था।

एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि रात्रि में ही पुलिस की दो टीमों का गठन कर दिया गया था। पुलिस ने देर रात इस मामले में दो आरोपियों शोभित पुत्र अनिल शर्मा गंगा विहार और उज्जवल पुत्र प्रवेंद्र पाल निवासी आदर्श कॉलोनी को गिरफ्तार कर लिया। तीसरे आरोपी की तलाश के लिए पुलिस टीमों को लगाया गया है। इंस्पेक्टर मंडी बबलू सिंह वर्मा ने बताया कि दोनों आरोपियों को मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। तीसरे को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा। मंडी थाने में सिपाहियों के द्वारा कंधों पर लादकर इनको लाने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खबरों के साथ खूब वायरल हो रहा है। बताया कि तीनों ही आरोपी नई मंडी क्षेत्र के ही रहने वाले हैं। उन्होंने छात्राओं से छेड़छाड़ की बात भी स्वीकार कर ली है। पुलिस अब उनसे तमंचा बरामद करने का प्रयास कर रही है, जो छात्राओं को डराने के लिए उनके पास था। 

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »