मण्डी समिति में नवागंतुक सचिव कुलदीप मलिक का स्वागत

मुजफ्फरनगर। शासन के द्वारा जनपद शामली से तबादला होकर यहां आये कृषि उत्पादन मण्डी समिति के सचिव कुलदीप कुमार मलिक का गुरूवार को नवीन मण्डी कूकड़ा स्थित मण्डी समिति कार्यालय में अधिकारियों और कर्मचारियों ने स्वागत किया। इस दौरान मण्डी समिति सचिव ने अधीनस्थ स्टाफ का परिचय प्राप्त कर शासन और सरकार के उद्देश्यों को लेकर व्यापारियों और किसानों के बीच एक सेतु के रूप में काम करते हुए बेहतर वातावरण बनाने पर जोर दिया।

इसे भी पढ़ें:  मुकदमे में समझौता करने के बहाने बुलाई पत्नी को बंधक बनाकर पीटा

बता दें कि जनपद शामली में मण्डी समिति सचिव के पद पर कार्यरत कुलदीप कुमार मलिक को शासन द्वारा स्थानांतरित करते हुए मुजफ्फरनगर में तैनात किया है। यहां कार्यरत नीतिश मलिक को खतौली और शाहपुर मण्डी समिति में सचिव बनाकर भेजा गया है। कुलदीप मलिक भी शामली के साथ ही कैराना मण्डी समिति का भी कार्यभार देख रहे थे। तबादला होने पर आये मण्डी समिति सचिव कुलदीप कुमार मलिक ने गुरूवार को अपने कार्यालय पहुंचकर कार्यभार संभाला। इस दौरान मण्डी समिति के अन्य अधीनस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों ने फूल मालाओं के साथ उनका स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने कार्यालय में स्टाफ के साथ परिचयात्मक बैठक करते हुए प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की। इसके साथ ही मण्डी के कई व्यापारियों ने उनसे मुलाकात करते ुहए उनको स्वागत किया। कुलदीप कुमार पूर्व में यहां पर मण्डी निरीक्षक के पद पर कार्यरत रह चुके हैं। 

इसे भी पढ़ें:  भाकियू अराजनैतिक ने मनाया स्थापना दिवस, बाबा टिकैत को किया याद

Also Read This

साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच की महिलाओ के द्वारा किया गया गरीबो में कम्बल वितरण कार्यक्रम

देवबन्द नगर की महिलाओं की अग्रणी संस्था साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच देवबंद के द्वारा शीतकाल से बचाव के लिए आज जरूरतमंदों गरीबो असहायों को रामकृष्ण सेवा सदन कैंसर हॉस्पिटल जीटी रोड में कंबल वितरीत किए गए बबीता कश्यप संगीता, लीला, बिट्टू, दीपा, बाला ,अनीता सैनपुर ,मोनिका ,प्रमिला, कीर्ति ,प्रमिला कश्यप, सोनू ,राजवीर , उषा, रेखा, बाला, राजेश्वरी, रमन ,शर्मिष्ठा ने कंबल प्राप्त कर प्रसन्न्ता व्यक्त की हॉस्पिटल की चेयरमैन साध्वी आशु जी ने बताया की साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच द्वारा समय-समय पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किए जाते हैं साहित्यिक मंच की संस्थापक अध्यक्ष अध्यापिका ममता वर्मा और उनकी पूरी टीम निस्वार्थ भाव से साहित्य और

Read More »