चरथावल में पलटी पब्लिक स्कूल की वैन, पांच छात्र हुए घायल

मुजफ्फरनगर। चरथावल क्षेत्र के गांव ज्ञाना माजरा में स्थित एक पब्लिक स्कूल की वैन बिरालसी बलवाखेड़ी के बीच गुनियाजुड्डी के मोड़ के पास पटरी पर संतुलन बिगड़ने पर खेत में पलट गई। हादसे में कई बच्चों को चोट आई। इसके बावजूद भी हादसे के बाद बिना उपचार के ही घायल सभी बच्चों को स्कूल में लाया गया। इसकी जानकारी मिलने पर परिजनों ने स्कूल पहुंचकर हंगामा किया। स्कूल प्रधानाचार्य का कहना है कि चिकित्सक को स्कूल में ही बुलाकर बच्चों को उपचार दिलाया गया, बच्चों को ज्यादा चोट नहीं आई थी।

इसे भी पढ़ें:  पीएनबी में बनी मैनेजर तो महिला ने बैंक को लगा दिया 40 लाख का चूना

जानकारी के अनुसार चरथावल थाना क्षेत्र में बिरालसी पुलिस चौकी के निकट गुरूवार की सुबह आईडी पब्लिक स्कूल ज्ञानामाजरा की एक वैन अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई, जिसमें कई बच्चे घायल हो गए। स्कूल की वैन जब आज सवेरे बिरालसी और बलवाखेड़ी के बीच गांव गुनियाजुड्डी के मोड़ के पास पहंुची तो नहर पटरी पर गुजरने के दौरान चालक का संतुलन बिगड़ने से वैन पटरी से उतरकर खेत में पलट गई। हादसे में कई बच्चों को चोट आई और चीख पुकार मच गई।

इसे भी पढ़ें:  MUZAFFARNAGAR-पांच निकायों में विकास कार्यों पर डीएम की मुहर

ग्रामीणों ने बच्चों को निकाला और वैन को सही किया तथा हादसे के बाद घायल अवस्था में ही बच्चों को स्कूल लाकर चिकित्सक से उपचार कराया गया और उसके बाद अभिभावकों को सूचना दी गई, जिस पर स्कूल पहुंचे बच्चों के परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। कई परिजन तो प्रधानाचार्य पर भी भड़क उठे। हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामला संभाला। थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनों की शिकायत के बाद हादसे में घायल बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चरथावल में उपचार के लिए भिजवाया गया। इस दौरान बच्चों के परिजन भी मौजूद थे। इस हादसे में स्कूल वैन के चालक सहित छह बच्चे चोटिल हुए। इनमें अवनी, रुद्र, हर्ष, )तिक और बबलू का पुत्र एवं चालक उपदेश शामिल हैं। इनको उपचार के बाद वापस घर भेज दिया। उन्होंने कहा कि परिजनों ने कोई शिकायत नहीं दी है। यदि शिकायत की जाती है तो मामले में कार्यवाही की जायेगी। 

इसे भी पढ़ें:  आयुष्मान आरोग्य मंदिर पहुंचकर सीएमओ ने परखी व्यवस्था

Also Read This

साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच की महिलाओ के द्वारा किया गया गरीबो में कम्बल वितरण कार्यक्रम

देवबन्द नगर की महिलाओं की अग्रणी संस्था साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच देवबंद के द्वारा शीतकाल से बचाव के लिए आज जरूरतमंदों गरीबो असहायों को रामकृष्ण सेवा सदन कैंसर हॉस्पिटल जीटी रोड में कंबल वितरीत किए गए बबीता कश्यप संगीता, लीला, बिट्टू, दीपा, बाला ,अनीता सैनपुर ,मोनिका ,प्रमिला, कीर्ति ,प्रमिला कश्यप, सोनू ,राजवीर , उषा, रेखा, बाला, राजेश्वरी, रमन ,शर्मिष्ठा ने कंबल प्राप्त कर प्रसन्न्ता व्यक्त की हॉस्पिटल की चेयरमैन साध्वी आशु जी ने बताया की साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच द्वारा समय-समय पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किए जाते हैं साहित्यिक मंच की संस्थापक अध्यक्ष अध्यापिका ममता वर्मा और उनकी पूरी टीम निस्वार्थ भाव से साहित्य और

Read More »