Home » Uttar Pradesh » इंडियन हॉस्पिटल में ऑपरेशन के दौरान महिला की मौत पर हंगामा

इंडियन हॉस्पिटल में ऑपरेशन के दौरान महिला की मौत पर हंगामा

मुजफ्फरनगर। पुलिस और प्रशासन के साथ ही तमाम जिला स्तरीय अधिकारी गुरूवार को जिले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन पर शहर से बाहर मीरापुर कस्बे में व्यस्त रहे, इसी बीच एक अस्पताल में गर्भवती महिला की ऑपरेशन के दौरान मौत हो जाने पर बड़ा हंगामा खड़ा हो गया। परिजनों ने महिला का शव रखकर अस्पताल के गेट पर ही धरना शुरू करते हुए चिकित्सक पर ऑपरेशन में लापरवाही बरतने के आरोप लगाते हुए पुलिस प्रशासन से कार्यवाही की मांग की। हंगामा बढ़ा तो पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची। सीएमओ के निर्देश पर अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर को सील कर दिया गया, तो वहीं पुलिस ने परिजनों को समझा बुझाकर मामला शांत किया। महिला की मौत के बाद ही चिकित्सक अस्पताल छोड़कर फरार हो गया था। सीएमओ की ओर से चिकित्सक को जवाब देने के लिए तीन दिन का समय दिया गया है।

शहर के रुड़की रोड पर सर्जन डॉ. एससी मिश्रा द्वारा इंडियान हॉस्पिटल चलाया जा रहा है। डॉ. मिश्रा ने अपने हॉस्पिटल का सीएमओ कार्यालय में रजिस्ट्रेशन भी करा रखा है। गुरूवार को सुबह यहां पर एक गर्भवती महिला की मौत सीजेरियन डिलीवरी के दौरान मौत हो गई। महिला की मौत को लेकर परिजनों ने अस्पताल में हंगामा खड़ा कर दिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार सोनी पत्नी राहुल कुमार को गर्भवती होने के कारण प्रसव पीड़ा के चलते परिजनों ने इंडियन हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। डॉ. एससी मिश्रा और अन्य चिकित्सकों ने उसका परीक्षण करते हुए सीजेरियन डिलीवरी होने की बात परिजनों को बताई और उनकी सहमति बनने पर ऑपरेशन की तैयारी शुरू कर दी गई थी।

पुलिस के अनुसार ऑपरेशन के दौरान ही महिला की मौत हो गई। इसकी जानकारी चिकित्सक ने परिजनों को दी तो परिजनों में आक्रोश उत्पन्न हो गया। मृतक महिला के परिजनों ने रिश्तेदारों को भी फोन कर बुला लिया था। इसके बाद मृत महिला के शव को हॉस्पिटल के गेट पर ही रखकर विलाप करते हुए परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। चिकित्सक के साथ भी परिजनों की तीखी झड़प हुई। हंगामा बढ़ने पर चिकित्सक मौके से फरार हो गये। इसी बीच पुलिस भी हॉस्पिटल पहुंच गई थी। परिजनों ने पुलिस के समक्ष चिकित्सक पर गलत ढंग से ऑपरेशन करने के आरोप लगाते हुए कहा कि चिकित्सक की लापरवाही के कारण ही महिला की मौत हुई है। परिजनों ने चिकित्सक के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की। पुलिस ने शव को उठाने का प्रयास किया तो परिजन शव के साथ धरने पर बैठ गये। पुलिस कर्मियों को भी घंटों तक परिजनों को समझाने के लिए मशक्कत करनी पड़ी।

इसी बीच जानकारी मिलने पर सीएमओ डॉ. महावीर सिंह फौजदार ने भी अस्पताल की जांच करने के लिए टीम को भेज दिया। सीएमओ के आदेश पर एसीएमओ डॉ. विपिन कुमार और डिप्टी सीएमओ डॉ. अशोक कुमार अपनी टीम के साथ इंडियन हॉस्पिटल पहुंचे। परिजनों ने उनके सामने भी गलत ऑपरेशन करने और उसमें महिला की मौत होने के आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की। एसीएमओ डॉ. विपिन कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया आरोपों को देखते हुए इंडियन हॉस्पिटल का ऑपरेशन थियेटर सील कर दिया गया है। ऑपरेशन से सम्बंधित कागजात चिकित्सक डॉ. एससी शर्मा से मांगते हुए तीन दिन का समय दिया गया है। अस्पताल का रजिस्ट्रेशन होने के कारण उसको सील नहीं किया गया है। पीड़ित पक्ष की ओर से अभी कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है। शिकायत मिलती है तो इसके लिए पैनल बनाकर जांच कराई जायेगी। सिविल लाइन थाना प्रभारी ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि महिला की मौत के मामले में परिजनों ने तहरीर दी है। जांच की जा रही है। 

Also Read This

शेख हसीना को ट्रिब्यूनल ने ठहराया मानवता के खिलाफ अपराध का दोषी, सुनाई मौत की सजा

ढाका- बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना को मृत्युदंड की सजा मिली है। ढाका में मौजूद अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण ने यह फैसला सुनाया है। बता दें कि शेख हसीना को पिछले साल सरकार विरोधी प्रदर्शन के दौरान मानवता के खिलाफ अपराधों में आरोपी बनाया गया है। मामले में सरकारी अभियोजकों ने मृत्युदंड की अपील थी। बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ चल रहे एक मामले पर सोमवार को ढाका स्थित अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण (इंटरनेशनल क्राइम्स ट्रिब्यूनल-बांग्लादेश) की तरफ से फैसला सुनाया गया। ट्रिब्यूनल ने शेख हसीना को मानवता के खिलाफ अपराध का दोषी ठहराते हुए कहा कि वे अधिकतम सजा की हकदार हैं। इसी के साथ न्यायाधिकरण ने

Read More »

बस-टैंकर की भीषण टक्कर, उमराह के लिए गए 45 से ज्यादा भारतीयों की मौत की आशंका, पीएम ने जताया दुख

सऊदी अरब- हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भी सऊदी अरब में हुए सड़क हादसे पर दुख जताया। ओवैसी ने कहा कि उन्होंने हैदराबाद की दो ट्रैवल एजेंसियों से संपर्क किया है और उनसे सऊदी अरब गए हैदराबाद के लोगों की जानकारी मांगी है। साथ ही रियाद दूतावास से भी संपर्क किया है। सऊदी अरब में एक भीषण सड़क हादसे में 45 से ज्यादा भारतीयों की मौत की आशंका है। यह हादसा उस समय हुआ, जब उमराह के लिए गए लोगों को लेकर जा रही बस एक तेल के टैंकर से टकरा गई। सऊदी अरब के मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, हादसा मदीना के नजदीक हुआ और माना जा रहा

Read More »