Home » Uttar Pradesh » MUZAFFARNAGAR-वोल्टेज कम आने पर भड़के ग्रामीण, जेई को बनाया बंधक

MUZAFFARNAGAR-वोल्टेज कम आने पर भड़के ग्रामीण, जेई को बनाया बंधक

मुजफ्फरनगर। भीषण गर्मी के बीच बिजली की आंख मिचौली लोगों की अग्निपरीक्षा ले रही है। ऐसे में अब लोगों के सब्र का बांध टूटने लगा है। एक गांव में बिजली के कम वोल्टेज की समस्या का समाधान नहीं होने पर ग्रामीणों ने बिजली घर पहुंचकर प्रदर्शन किया और जेई को बंधक बना लिया। ग्रामीणों ने जेई पर नलकूप चलवाने के लिए गांव की सप्लाई बदलने का आरोप लगाते हुए पूर्व व्यवस्था लागू करने की मांग की गई है।

भीषण गर्मी में बिजली आपूर्ति बदहाल है, इसी के चलते जनजीवन बेहाल हो रहा है। ऐसे में नई मंडी क्षेत्र के गांव बिलासपुर के ग्रामीणों ने बिजली आपूर्ति में कम वोल्टेज आने को लेकर समस्या का समाधान नहीं होने पर बिजली घर पर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने जेई मंगल राम को बिजली घर पर बंधक बना लिया। ग्रामीणों का आरोप था कि बिजलीघर से बिलासपुर को जाने वाली लाइन बदलकर दूसरे गांव शेरनगर के किसानों को आपूर्ति दी जा रही है। इसी कारण बिजली की समस्या गांव में लगातार बनी हुई है। आरोप है कि पैसे लेकर गांव शेरनगर की करीब 55 ट्यूबवेल जेई चलवा रहे है, जबकि बिलासपुर में कम वोल्टेज के कारण विद्युत आपूर्ति का भी कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है। वहीं जेई का कहना है कि गांव शेरनगर के विद्युत परिवर्तक पर लोड अत्याधिक होने के कारण ही बिलासपुर की लाइन से जोड़ा गया है। 

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »