Home » Uttar Pradesh » MUZAFFARNAGAR-चंद मिनट में शुरू होगी मतगणना-जानिए कैसा रहा भाजपा की दो जीत का सफर

MUZAFFARNAGAR-चंद मिनट में शुरू होगी मतगणना-जानिए कैसा रहा भाजपा की दो जीत का सफर

मुजफ्फरनगर। लोकसभा चुनाव 2024 का जनादेश जाहिर करने को ईवीएम बैचेन हैं। देश के साथ ही मुजफ्फरनगर में भी चुनाव की मतगणना शुरू होने में अब बस चंद मिनट का ही समय शेष है। पहले पोस्टल बैलेट की वोटों की गिनती कराने को प्रशासन ने निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश में तैयारी शुरू कर दी हैं। इसके लिए 30 मिनट का समय निर्धारित है। हालांकि इन मतों की गणना को ईवीएम की मतगणना समाप्त होने के बाद ही जोड़ा जायेगा, लेकिन इस बार पोस्टल वोट यहां पर बड़ा मुद्दा बनी हुई हैं। पिछले दो चुनावों से भाजपा मुजफ्फरनगर सीट पर अजेय रही है। आईए हम आपको इन दोनों चुनावों में आये जनादेश से अवगत कराते हैं।

2014 में हुई थी बम्पर वोटिंग, संजीव को मिला था सबसे बड़ा जनादेश

लोकसभा चुनाव 2014 में इस सीट पर 1588475 वोटर पंजीकृत थे, इनमें से 1107765 करीब 69.74 प्रतिशत ने मतदान किया था। 30 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था। 19 प्रत्याशियों में से 17 की जमानत जब्त हुई, जिसमें कांग्रेस और सपा के प्रत्याशी भी शामिल रहे। 1535 मतदान केन्द्र बने थे। एक केन्द्र पर 1035 वोटर थे। भाजपा के संजीव बालियान ने एक तरफा जीत दर्ज करते हुए बसपा के कादिर राणा को 401150 वोटों के अंतर से हराकर बड़ी जीत दर्ज की थी।

2019 में अजित सिंह की बड़ी चुनौती से पार पाने में सफल रहे थे संजीव

लोकसभा चुनाव 2019 में मुजफ्फरनगर संसदीय सीट की पांच विधानसभा सीटों पर 1698003 वोटर पंजीकृत थे, इनमें से 1161774 करीब 68.42 प्रतिशत वोटरों ने वोटिंग की थी। 22 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था, 10 प्रत्याशियों में से आठ की जमानत जब्त हुई। 1800 मतदान केन्द्र बनाये गये, एक केन्द्र पर 943 वोटर थे। भाजपा के संजीव बालियान ने विपक्ष के अजित सिंह को 6500 वोटों के अंतर से हराया था।

इसे भी पढ़ें:  मुजफ्फरनगर- बुढ़ाना में ईनामी डकैत अजय एनकाउंटर में ढेर

2024–बसपा प्रत्याशी की वोट शेयरिंग पर टिका जीत और हार का मामला

लोकसभा चुनाव 2024 में मुजफ्फरनगर संसदीय सीट की पांच विधानसभा सीटों बुढ़ाना, चरथावल, खतौली, मुजफ्फरनगर और सरधना पर 1816284 वोटर हैं। इस सीट के चुनाव के लिए 38 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था, भाजपा के संजीव बालियान, सपा के हरेन्द्र मलिक और बसपा के दारा सिंह प्रजापति सहित 11 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला हुआ है। इस सीट पर इस बार 59.13 प्रतिशत वोटिंग हुई है। यहां 1074608 मतदाताओं ने ईवीएम से वोट डाला है। इनमें करीब 5600 सर्विस वोटर शामिल नहीं है। इस सीट के लिए सर्वाधिक 61.75 प्रतिशत मतदान खतौली विधानसभा सीट पर हुआ है। इसके बाद चरथावल में 61.22, बुढ़ाना में 60.95, मुजफ्फरनगर में 57.26 और सबसे कम 54.74 प्रतिशत वोटिंग सरधना सीट पर हुई है। इस बार मुजफ्फरनगर सीट पर कांटे की टक्कर मानी जा रही है। राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार यहां हो रहे त्रिकोणीय मुकाबले में भाजपा प्रत्याशी संजीव बालियान की तीसरी बार की जीत या सपा के हरेन्द्र मलिक के सामने उनकी हार के लिए बसपा प्रत्याशी दारा सिंह प्रजापति मुख्य कड़ी साबित हो सकते हैं। उनका वोट शेयर ही जीत और हार की तस्वीर का साफ कर पायेगा। हालांकि नतीजे अब चंद घंटे में ही जनता के सामने होंगे, लेकिन इस बार का आने वाला जनादेश यहां इतिहास रचने वाला साबित होने जा रहा है। 

Also Read This

रामपुर तिराहा स्मारक पर दानदाता महावीर प्रसाद की प्रतिमा का अनावरण

मुजफ्फरनगर। 2 अक्टूबर 1994 की रात को दिल्ली राज्य आंदोलन में प्रतिभाग करने जा रहे राज्य आंदोलनकारियों की बसों को रोका गया और फिर संघर्ष में पुलिस की गोलियों से सात आंदोलनकारी शहीद हो गये। यहां पर महिलाओं के साथ बलात्कार किये जाने के आरोप भी लगे हैं। संकट के ऐसे समय में स्थानीय निवासी महावीर प्रसाद शर्मा ने अपनी पत्नी स्व. संतोष देवी और ग्रामीणों के साथ मिलकर आगे आकर बड़े पैमाने पर पीड़ितों की मदद की और गोलीकांड के मुकदमों में पुलिस व प्रशासन के अफसरों के खिलाफ उत्तराखंड सरकार की ओर से सीबीआई के गवाह भी बने। उन्होंने शहीद स्मारक के लिए अपनी डेढ़ बीघा भूमि संस्कृति

Read More »

मंत्री कपिल देव ने शहीद आंदोलनकारियों को अर्पित की श्रद्धांजलि

रामपुर तिराहा गोलीकांड की 31वीं बरसी पर पुष्कर सिंह धामी के साथ श्रद्धांजलि कार्यक्रम में हुए शामिल मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश सरकार में व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने गुरुवार को मुजफ्फरनगर के ऐतिहासिक रामपुर तिराहा शहीद स्थल पर उत्तराखण्ड राज्य आंदोलन के बलिदान को याद करते हुए शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। रामपुर तिराहा गोलीकांड की 31वीं बरसी पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ शामिल होकर उन्होंने शहीद राज्य आंदोलनकारियों को नमन किया। इस अवसर पर स्मारक पर आयोजित जनसभा के दौरान मंच पर मंत्री कपिल देव ने पुष्कर सिंह धामी को उत्तर प्रदेश

Read More »

स्वच्छता को दिनचर्या बनायें, नागरिक, समझें अपनी जिम्मेदारीः मीनाक्षी स्वरूप

गांधी-शास्त्री जयंती पर पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने महापुरुषों को किया नमन, लोगों को दिया स्वच्छता का प्रेरक संदेश मुजफ्फरनगर। गांधी जयंती के अवसर पर गुरुवार को नगर पालिका परिषद, मुज़फ्फरनगर द्वारा दो भिन्न स्थलों पर प्रेरक एवं जन-जागरणकारी कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। नगर पालिका परिसर में आयोजित ध्वजारोहण एवं स्वच्छता रैली के माध्यम से जहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सिद्धांतों और स्वच्छता अभियान को जन-जन तक पहुँचाने का प्रयास किया गया, वहीं नगर पालिका कन्या इंटर कॉलेज में छात्राओं को आत्मनिर्भरता, शिक्षा और राष्ट्र निर्माण में भागीदारी के लिए प्रेरित किया गया। दोनों ही कार्यक्रमों में पालिकाध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप की सक्रिय सहभागिता और उनके ओजस्वी उद्बोधनों ने उपस्थित

Read More »

रामपुर तिराहा कांड-संजीव बालियान ने न्याय की राह को किया आसानः धामी

डॉ. संजीव बालियान ने केन्द्र में मंत्री और मुजफ्फरनगर से सांसद रहते हुए इन मुकदमों की पैरवी को मजबूत बनाने के लिए हमारा सहयोग किया मुजफ्फरनगर। रामपुर तिराहा कांड की बरसी पर शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि सभा के दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विशेष तौर पर पूर्व मंत्री डॉ. संजीव बालियान के उन प्रयासों को सार्वजनिक करते हुए आभार जताया, जिसमें उनके द्वारा रामपुर तिराहा गोलीकांड के पीड़ितों को न्याय मिलने का रास्ता साफ हुआ। मंच पर सभा के दौरान सीएम धामी ने कहा कि रामपुर तिराहा कांड घटना उत्तराखंड समेत देश के इतिहास में काला अध्याय है। सपा सरकार में यह क्रूर घटना घटी। इसके लिए

Read More »