Home » Uttar Pradesh » MUZAFFARNAGAR-एसएसपी अभिषेक ने ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को बांटी राहत किट

MUZAFFARNAGAR-एसएसपी अभिषेक ने ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को बांटी राहत किट

मुजफ्फरनगर। भीषण गर्मी के बीच जनपद के चौक-चौराहों और चैक प्वाइंटों पर ड्यूटी करने वाले ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को एसएसपी अभिषेक सिंह के द्वारा राहत किट का वितरण करते हुए साधन सम्पन्न लोगों से पुलिस कर्मियों और आम लोगों के लिए शीतल जल के प्याऊ लगाने को आगे आने की अपील भी की। इसके साथ ही उन्होंने भीषण गर्मी में स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने और यातायात नियमों का पालन करने के लिए भी लोगों को प्रेरित किया।

शहर के महावीर चौक पर गुरूवार को अबाउट लाइफ फाउंडेशन के द्वारा ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर हीट वेव एवं यातायात जागरुकता शिविर आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान एसएसपी अभिषेक सिंह के द्वारा भीषण गर्मी के बीच भी चौराहों पर ड्यूटी करने वाले ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को राहत किट वितरित करते हुए स्वास्थ्य का ख्याल रखने के लिए प्रेरित किया। इस किट में ओआरएस के पैकेट, ठंडे पानी के लिए बोतल, धूप से बचने के लिए कैप और चश्मा तथा अन्य सामग्री शामिल रही। राहत किट प्राप्त करने के बाद पुलिसकर्मी भी खुश नजर आये। इस दौरान कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए एसएसपी अभिषेक सिंह ने कहा कि वर्तमान में भीषण गर्मी पड़ रही है। ऐसे में पुलिस कर्मी चैक प्वाइंटों और चौराहों पर अपनी ड्यूटी सजगता के साथ कर रहे हैं। गर्मी में ड्यूटी के दौरान कई प्रकार की समस्या उत्पन्न होती हैं। अचानक चक्कर आ जाना, सिरदर्द हो जाना, ये आम बात हैं। इसके लिए हमारा प्रयास है कि हम पुलिस कर्मियों को गर्मी से राहत देने के लिए कम से कम उनके लिए शीतल जल का प्रबंध कर पाये। इसी कड़ी में ट्रैफिक पुलिस द्वारा लोगों और समाजसेवी संस्थाओं के सहयोग से सभी चैक प्वाइंट और चौराहों पर शीतल जल की उपलब्धता की व्यवस्था कराई गई है। इसका आज यहां पर उद्घाटन किया गया है।

एसएसपी ने कहा कि यह उद्घाटन इसके प्रति जागरुक करने के लिए है कि हीट वेव में पुलिसकर्मियों और आम लोगों को जिस भी प्रकार प्रचंड गर्मी से राहत देने के लिए जो भी कर सकें वो करना चाहिए। गर्मी में अपच पैदा करने वाले भोजन को न करने की सलाह दी। गर्मी में गैस और कब्ज की समस्या ज्यादा हो सकती है, इसी कारण सिर दर्द की शिकायत हो रही हैं। लोगों को राहगीरों और पुलिस कमियों के लिए शीतल पानी की व्यवस्था के लिए आगे आना चाहिए। इसके साथ ही एसएसपी ने ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को विभाग की ओर से राहत किट का वितरण भी किया। एसपी ट्रैफिक कुलदीप सिंह ने बताया कि इस किट में पुलिस कर्मियों के लिए ठंडे पानी की बोतल, ओआरएस, चश्मा और कैप आदि सामग्री शामिल है। यह पूरे जनपद में पुलिस कर्मियों को वितरित की जायेगी। इस अवसर पर एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत, एसपी क्राइम प्रशांत कुमार प्रसाद, एसपी ट्रैफिक कुलदीप सिंह, सीओ सिटी एएससपी ब्योम बिन्दल सहित अन्य पुलिस अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। 

इसे भी पढ़ें:  गुंडागर्दी का वीडियो वायरलः ‘अज्जू गैंग’ ने बीच सड़क पर युवक को घेरकर पीटा

Also Read This

रामलीला-बालि का हुआ वध, हनुमान जी ने की लंका दहन

श्री आदर्श रामलीला कमेटी पटेलनगर में वायुमार्ग से उड़े बजरंग बली तो श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा आसमां मुजफ्फरनगर। श्री आदर्श रामलीला भवन सेवा समिति पटेलनगर द्वारा इस साल मनाये जा रहे स्वर्ण जयंती रामलीला मंचन महोत्सव में सोमवार की रात्रि में कलाकारों द्वारा बालि वध के बाद लंका दहन लीला का रोमांचकारी मंचन किया गया। मां सीता की खोज में सौ योजन समुद्र पार कर लंका पहुंचे हुनमान जी ने वायुमार्ग से उड़कर लंका में आग लगाई, दर्शकों ने जय बजरंगबली और जय श्रीराम के नारों से पूरा माहौल भक्तिमय बना दिया। लंका दहन के साथ भव्य आतिशबाजी ने सभी को रोमांचित किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या

Read More »

मैदान कोई भी हो…जीतेगा भारत, मुख्यमंत्री योगी, अखिलेश और यूपी पुलिस ने अपने-अपने अंदाज में टीम को दी बधाई

लखनऊ- भारत ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मैदान में मात देकर 9वीं बार एशिया कप पर अपना कब्जा जमाया। टीम की इस उपलब्धि पर सीएम योगी आदित्यनाथ, सपा मुखिया अखिलेश यादव और यूपी पुलिस ने अपने-अपने अंदाज में भारतीय खिलाड़ियों को बधाई दी। भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मैदान में धूल चटाकर एशिया कप अपने नाम किया। भारत की जीत पर देशभर में जश्न का माहौल है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी भारतीय टीम को बधाई दी है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, ‘चाहे कोई भी मैदान हो, भारत हमेशा विजयी रहेगा… भारतीय क्रिकेट टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को हार्दिक बधाई’। अंत में उन्होंने जय

Read More »