Home » Uttar Pradesh » MUZAFFARNAGAR-भीषण गर्मी के बीच जोशीले अंदाज में निकली भगवान परशुराम की शोभायात्रा

MUZAFFARNAGAR-भीषण गर्मी के बीच जोशीले अंदाज में निकली भगवान परशुराम की शोभायात्रा

मुजफ्फरनगर। सकल ब्राह्मण समाज के संयोजन में सोमवार को भीषण गर्मी के बावजूद भी जोशीले अंदाज में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। सवेरे हवन में ब्राह्मण समाज के सैंकड़ों लोगों ने शामिल होकर आहुति दी। इसके उपरांत शोभायात्रा कार्यक्रम में जिले के प्रमुख राजनीतिक और समाजसेवी लोगों ने शिरकत करते हुए भगवान परशुराम को नमन किया। शोभायात्रा शहर भर में भ्रमण के बाद टाउनहाल में समाप्त हुई।

सकल ब्राह्मण समाज के द्वारा भगवान परशुराम जन्मोत्सव के अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। सवेरे टाउनहाल स्थित सनातन धर्म सभा भवन में ब्राह्मण समाज के द्वारा हवन का आयोजन किया गया। इसमें भारी संख्या में समाज के लोगों और प्रमुखों ने शिरकत करते हुए आहुति दी। हवन के उपरांत यहां पर आयोजित शोभायात्रा कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। अतिथियों ने भगवान परशुराम के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए पूजा अर्चना के बाद कार्यक्रम का शुभारंभ किया। आयोजकों के द्वारा अतिथियों को अंग वस्त्र भेंट करते हुए उनका स्वागत किया गया। सनातन धर्म सभा भवन में भगवान परशुराम जयंती के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में भाजपा नेता एवं केन्द्रीय राज्यमंत्री के भाई विवेक बालियान, पूर्व सांसद हरेन्द्र मलिक, नगरपालिका परिषद् की चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप, पूर्व पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल, पूर्व चेयरमैन डा. सुभाष चंद शर्मा, सपा नेता राकेश शर्मा, उमादत्त शर्मा सहित अन्य नेताओं के पहुंचने पर आयोजकों ने सभी को भगवार परशुराम का चित्र एवं अंगवस्त्र भेंटकर स्वागत व सम्मान किया।

कार्यक्रम में भगवान परशुराम के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में ब्राह्मण समाज की ओर से कार्यक्रम संयोजक स्वामी श्रीभगवान आश्रम ने भी सभी अतिथियों का स्वागत किया। समाज की ओर से संन्यास लेने पर उनका अभिनंदन और सम्मान किया गया। शोभायात्रा टाउनहाल परिसर से शुरू हुई और शहर में टाउनहाल रोड, मालवीय चौक, अंसारी रोड, सरवट चौराहा, आबकारी रोड, हनुमान चौक, भगत सिंह रोड, शिव चौक, झांसी की रानी और सदर बाजार होते हुए वापस टाउनहाल मैदान पर आकर समाप्त हुई। शोभायात्रा में बैंडबाजों के साथ ही सुन्दर झांकियों ने सभी को आकर्षित किया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से सभासद मनोज वर्मा, सभासद प्रशांत गौतम, व्यापारी नेता संजय मिश्रा, रोटरी क्लब से नरेश शर्मा, सपा नेता राकेश शर्मा, पूर्व सभासद पूनम शर्मा, डा. संदीप शर्मा, बसपा नेता सुशील शर्मा, पूर्व प्रधान शिशु शर्मा, अमित वत्स, रमन शर्मा, रवि शर्मा, अमित शर्मा, सुखबीर सिंह, आर्यन राज शर्मा, डा. अंशुल शर्मा, सुखबीर सिंह, अमित शर्मा, मनोज कौशिक, वैभव शर्मा, मनीष शर्मा, रोहित शर्मा, अरूण शर्मा, सुरेन्द्र शर्मा, नरेश शर्मा, ख्याली शर्मा सहित ब्राह्मण समाज के सैंकड़ों लोग शामिल रहे। 

इसे भी पढ़ें:  योग केवल एक दिन नहीं, हर दिन का उत्सवः अनिल कुमार

Also Read This

रामलीला-बालि का हुआ वध, हनुमान जी ने की लंका दहन

श्री आदर्श रामलीला कमेटी पटेलनगर में वायुमार्ग से उड़े बजरंग बली तो श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा आसमां मुजफ्फरनगर। श्री आदर्श रामलीला भवन सेवा समिति पटेलनगर द्वारा इस साल मनाये जा रहे स्वर्ण जयंती रामलीला मंचन महोत्सव में सोमवार की रात्रि में कलाकारों द्वारा बालि वध के बाद लंका दहन लीला का रोमांचकारी मंचन किया गया। मां सीता की खोज में सौ योजन समुद्र पार कर लंका पहुंचे हुनमान जी ने वायुमार्ग से उड़कर लंका में आग लगाई, दर्शकों ने जय बजरंगबली और जय श्रीराम के नारों से पूरा माहौल भक्तिमय बना दिया। लंका दहन के साथ भव्य आतिशबाजी ने सभी को रोमांचित किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या

Read More »

मैदान कोई भी हो…जीतेगा भारत, मुख्यमंत्री योगी, अखिलेश और यूपी पुलिस ने अपने-अपने अंदाज में टीम को दी बधाई

लखनऊ- भारत ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मैदान में मात देकर 9वीं बार एशिया कप पर अपना कब्जा जमाया। टीम की इस उपलब्धि पर सीएम योगी आदित्यनाथ, सपा मुखिया अखिलेश यादव और यूपी पुलिस ने अपने-अपने अंदाज में भारतीय खिलाड़ियों को बधाई दी। भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मैदान में धूल चटाकर एशिया कप अपने नाम किया। भारत की जीत पर देशभर में जश्न का माहौल है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी भारतीय टीम को बधाई दी है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, ‘चाहे कोई भी मैदान हो, भारत हमेशा विजयी रहेगा… भारतीय क्रिकेट टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को हार्दिक बधाई’। अंत में उन्होंने जय

Read More »