Home » उत्तर-प्रदेश » टिकैत का गांव-सिसौली में खेली गई उपला मार होली

टिकैत का गांव-सिसौली में खेली गई उपला मार होली

मुजफ्फरनगर। किसानों की राजधानी कहे जाने वाली सिसौली में रंगों का पर्व रंगोत्सव होली धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कस्बावासियों द्वारा बहुत सुंदर-सुंदर लाग (झांकी) निकाली गई। होली के उल्लास के इस सतरंगी अवसर पर भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत और युवा विंग के अध्यक्ष गौरव टिकैत भी उपस्थित रहे और उन्होंने ग्रामीणों के साथ रंग गुलाल उड़ाकर होलिकोत्सव मनाया। इसके साथ ही सिसौली में परम्परागत उपला मार होली खेली गई।

किसानों की राजधानी कही जाने वाली सिसौली में होलीका दहन के वक्त की एक पुरानी परंपरा चली आ रही है। जिसके तहत होलिका दहन के तुरंत बाद सेकड़ो लोग आमने-सामने आ जाते है। एक दूसरे पर दहन में जलने वाली सामग्री जैसे उपले (गोस्से)एवं दूसरी चीजों से वार करते हैं। बरसो से चली आ रही यह परंपरा सिसौली की पहचान बन रही है। रविवार को होलिका दहन के बाद सिसौली में ऐसा ही नजारा देखने को मिला था। जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।


मुजफ्फरनगर में भाकियू के गढ़ सिसौली में होलिका दहन के बाद आधा गांव एक तरफ और आधा दूसरी ओर खड़ा हो जाता है। इसके बाद होलिका में लगाए हुए उपले उठाकर एक-दूसरे की और फेकते हैं। इस दौरान पुलिस बल भी मौजूद रहता है और शांति-व्यवस्था बनाये रखने की कोशिश करता है। पुलिस बल दोनों गुटों के बीच में खड़ा हो जाता है, लेकिन थोड़ी ही देर में स्थिति ऐसी हो जाती है कि उपले पुलिस वालों की तरफ भी फेंके जाते हैं जिसके बाद पुलिस गांव से भाग जाती। सिसौली कस्बा को किसानों की राजधानी माना जाता है, और यहीं से चैधरी महेंद्र सिंह टिकैत ने भाकियू का गठन किया था। यूनियन का राष्ट्रीय मुख्यालय भी यही है। बालियान खाप के चैधरी नरेश टिकैत भी इस परंपरागत द्वंद को देखने आते हैं। सोमवार को सिसौली में रंगों का पर्व रंगोत्सव होली धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कस्बावासियों द्वारा बहुत सुंदर-सुंदर लाग्ग निकाली गई। इस अवसर पर भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चैधरी राकेश टिकैत और युवा अध्यक्ष गौरव टिकैत ने ग्रामीणों के बीच पहुंचकर होलिका उत्सव परम्परागत रूप से मनाया।

इसे भी पढ़ें:  पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने बाबा साहेब और लालाजी की प्रतिमाओं पर की साफ-सफाई

Also Read This

रामलीला-बालि का हुआ वध, हनुमान जी ने की लंका दहन

श्री आदर्श रामलीला कमेटी पटेलनगर में वायुमार्ग से उड़े बजरंग बली तो श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा आसमां मुजफ्फरनगर। श्री आदर्श रामलीला भवन सेवा समिति पटेलनगर द्वारा इस साल मनाये जा रहे स्वर्ण जयंती रामलीला मंचन महोत्सव में सोमवार की रात्रि में कलाकारों द्वारा बालि वध के बाद लंका दहन लीला का रोमांचकारी मंचन किया गया। मां सीता की खोज में सौ योजन समुद्र पार कर लंका पहुंचे हुनमान जी ने वायुमार्ग से उड़कर लंका में आग लगाई, दर्शकों ने जय बजरंगबली और जय श्रीराम के नारों से पूरा माहौल भक्तिमय बना दिया। लंका दहन के साथ भव्य आतिशबाजी ने सभी को रोमांचित किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या

Read More »

मैदान कोई भी हो…जीतेगा भारत, मुख्यमंत्री योगी, अखिलेश और यूपी पुलिस ने अपने-अपने अंदाज में टीम को दी बधाई

लखनऊ- भारत ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मैदान में मात देकर 9वीं बार एशिया कप पर अपना कब्जा जमाया। टीम की इस उपलब्धि पर सीएम योगी आदित्यनाथ, सपा मुखिया अखिलेश यादव और यूपी पुलिस ने अपने-अपने अंदाज में भारतीय खिलाड़ियों को बधाई दी। भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मैदान में धूल चटाकर एशिया कप अपने नाम किया। भारत की जीत पर देशभर में जश्न का माहौल है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी भारतीय टीम को बधाई दी है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, ‘चाहे कोई भी मैदान हो, भारत हमेशा विजयी रहेगा… भारतीय क्रिकेट टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को हार्दिक बधाई’। अंत में उन्होंने जय

Read More »