मुजफ्फरनगर। भोरा कलां थाना क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब परिवार के ही बीच घर के एक कमरे में परचून दुकानदार का शव फांसी के फंदे से लटका मिला। शांत और सौम्य स्वभाव के लिए पहचाने जाने वाले ग्रामीण दुकानदार की इस दर्दनाक मौत ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया। आत्महत्या के पीछे के कारणों को लेकर लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं।
मुजफ्फरनगर जनपद के भोरा कलां थाना क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर राय सिंह में शुक्रवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई। परचून की दुकान चलाने वाले 40 वर्षीय राजू कश्यप ने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह जब परिजन नींद से जागे, तो उन्होंने राजू कश्यप को कमरे में फंदे से लटकते देखा। यह दृदृश्य देखकर घर में चीख-पुकार मच गई। परिजनों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही भोरा कलां थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने घटनास्थल की जांच की और आत्महत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने दुकानदार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया था। थाना प्रभारी का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों की स्पष्ट जानकारी मिल पायेगी।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, राजू कश्यप रोज की तरह गुरूवार की रात अपनी दुकान बंद कर घर लौटे थे। परिवार के साथ खाना खाने के बाद वह अपने कमरे में सोने चले गए। परिजन दूसरे कमरे में सो रहे थे। शुक्रवार की सुबह जब परिजन कमरे में पहुंचे तो देखा कि राजू कश्यप का शव फंदे से झूल रहा है। गांव में राजू कश्यप को एक शांत, मेहनती और ईमानदार दुकानदार के रूप में जाना जाता था। उनकी खुद की परचून की दुकान थी, जिससे परिवार की रोज़ी-रोटी चलती थी। आत्महत्या के पीछे की वजह फिलहाल साफ नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है। इस घटना से परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में शोक की लहर है, लोग अविश्वास के साथ इस दर्दनाक घटना पर चर्चा कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि राजू कश्यप कभी भी ऐसा कदम उठाने वाले व्यक्ति नहीं थे, जिससे आत्महत्या के पीछे की वजह को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।

मुजफ्फरनगर-एपीके फाइल से मोबाइल हैक, साइबर ठगों ने उड़ा दिए 5 लाख
नई मंडी निवासी व्यापारी के साथ हुई ठगी, साइबर थाने में मुकदमा कराया दर्ज





