लखनऊ/मऊ: उत्तर प्रदेश की राजनीति में बड़ा घटनाक्रम सामने आया है। बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी के बेटे और मऊ से विधायक अब्बास अंसारी की विधानसभा सदस्यता फिर से बहाल कर दी गई है। विधानसभा सचिवालय ने सोमवार को इसका औपचारिक आदेश जारी कर दिया।
दरअसल, अब्बास अंसारी को हेट स्पीच मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट ने तीन साल की सजा सुनाई थी, जिसके बाद उनकी सदस्यता समाप्त कर दी गई थी। इस फैसले को उन्होंने इलाहाबाद हाईकोर्ट में चुनौती दी।
हाईकोर्ट ने निचली अदालत के आदेश को निरस्त कर दिया और अब्बास अंसारी को बड़ी राहत दी। इसके बाद विधानसभा सचिवालय ने उनकी सदस्यता बहाल करने का निर्णय लिया। राजनीतिक हलकों में इस फैसले को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। माना जा रहा है कि इस कदम का असर प्रदेश की आने वाली राजनीति और विधानसभा की कार्यवाही पर भी पड़ सकता है।