आगरा के कमला नगर इलाके में शुक्रवार शाम एक दर्दनाक घटना सामने आई। बॉडी बिल्डिंग की दुनिया में अपनी पहचान बना चुके और 2018-19 में मिस्टर यूपी रह चुके 35 वर्षीय भरत सिंघानिया ने आत्महत्या कर ली। उनका शव उनके ही जिम बीस्ट फिटनेस के केबिन में फांसी पर लटका मिला।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जब शाम करीब 7 बजे लोग जिम पहुंचे तो भरत का केबिन अंदर से बंद था। काफी देर तक आवाज़ देने पर भी प्रतिक्रिया न मिलने पर दरवाजा तोड़ा गया। अंदर एसी और पंखा चल रहा था और भरत का शव रस्सी से लटक रहा था। लोगों ने तुरंत रस्सी काटकर उन्हें नीचे उतारा और अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
पुलिस जांच जारी
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस जिम के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि पूरी घटना की सच्चाई सामने आ सके।
पारिवारिक स्थिति
भरत सिंघानिया शास्त्रीपुरम के मंगलम आधार अपार्टमेंट में पत्नी और मां के साथ रहते थे। उनके पिता का हाल ही में निधन हुआ था। पत्नी दीपशिखा एक प्राइवेट स्कूल में शिक्षिका हैं। पुलिस को दिए बयान में दीपशिखा ने बताया कि घटना वाले दिन शाम 3:52 बजे उनकी पति से फोन पर बात हुई थी और बातचीत के दौरान सबकुछ सामान्य लग रहा था। उन्होंने भरत को घर आने के लिए कहा था, लेकिन भरत ने मना कर दिया।
बॉडी बिल्डिंग में पहचान
भरत को बॉडी बिल्डिंग का खासा शौक था। उन्होंने शुरुआत में न्यू आगरा की एक जिम में ट्रेनर के तौर पर काम किया और बाद में खुद का जिम खोला। 2018-19 में वह मिस्टर यूपी ऑल ओवर चैंपियन बने थे और युवाओं के बीच फिटनेस के लिए प्रेरणा माने जाते थे।