Home » Uttar Pradesh » EC के हाथ खून से रंगे हैं’ — अखिलेश का आरोप; SIR प्रक्रिया पर उठाए सवाल, पूछा- इतनी जल्दी क्यों?

EC के हाथ खून से रंगे हैं’ — अखिलेश का आरोप; SIR प्रक्रिया पर उठाए सवाल, पूछा- इतनी जल्दी क्यों?

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को आरोप लगाया कि बीएलओ (BLO) कर्मचारियों पर अनावश्यक और जबरदस्ती कार्यभार बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने सवाल उठाया कि एसआईआर प्रक्रिया को लेकर भाजपा इतनी जल्दबाज़ी में क्यों दिखाई दे रही है, जबकि यूपी में इन दिनों लगातार शादी-विवाह के आयोजन चल रहे हैं और लोग व्यस्त हैं। बावजूद इसके सरकार किसी की स्थिति को ध्यान में नहीं रख रही है।

अखिलेश ने कहा कि कई नगर निगमों में सफाई कर्मचारियों को भी फार्म भरने के कार्य में लगाया गया है। उन्होंने दावा किया कि फतेहपुर दौरे के दौरान उन्हें पता चला कि इस दबाव के चलते एक सुपरवाइज़र ने आत्महत्या तक कर ली। उन्होंने पूछा – “आख़िर इतनी जल्दबाज़ी किसलिए?” साथ ही यह भी जोड़ा कि पश्चिम बंगाल में लोग यह तक कह रहे हैं कि चुनाव आयोग के हाथ खून से रंगे हैं।

इससे एक दिन पहले भी अखिलेश यादव ने विपक्षी दलों सहित एनडीए के सहयोगियों से अपील की थी कि वे एकजुट होकर भाजपा की मंशा और वोटों में कटौती की साजिश को उजागर करें। उन्होंने कहा कि जो दल भाजपा के साथ खड़े हैं, भविष्य में सबसे पहले उन्हीं को खत्म किया जाएगा।

अखिलेश ने एसआईआर प्रक्रिया को लोकतंत्र के विरुद्ध धोखाधड़ी बताते हुए कहा कि आज वोट काटे जा रहे हैं, कल जमीन, मकान, राशन, जाति व आरक्षण तक प्रभावित हो सकते हैं, फिर मामला बैंक खातों और लॉकरों तक पहुंच जाएगा। यह जनता के खिलाफ एक बड़ा षड्यंत्र है, जो देश को गुलामी से भी बदतर स्थिति तक ले जा सकता है।

Also Read This

पुलिस ने चलाया डंडाः भगत सिंह रोड और शिव चौक में हटाया गया अतिक्रमण

यातायात विभाग और कोतवाली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से बाजार में हड़कंप, दोबारा अतिक्रमण करने पर होगी सख्त कार्यवाही मुजफ्फरनगर। शहर के मुख्य बाजारों में शुक्रवार को अचानक अफरा-तफरी मच गई, जब भारी पुलिस बल और यातायात विभाग की टीम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू कर दिया। रोजाना जाम की समस्या से परेशान शहरवासियों के लिए यह अभियान राहत का संदेश लेकर आया, वहीं सड़क पर कब्जा जमाने वालों में हड़कंप देखने को मिला। शहर की व्यस्त सड़कों पर जाम और अव्यवस्था की लगातार बढ़ती शिकायतों को देखते हुए शुक्रवार को यातायात विभाग तथा शहर कोतवाली पुलिस ने संयुक्त रूप से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। यह अभियान मुख्य रूप से

Read More »

नई पीढ़ी को हुनरमंद बनने का चेयरमैन जहीर फारूकी ने दिखाया रास्ता

पुरकाजी राजकीय इंटर कॉलेज में कैरियर काउंसिलिंग मेले में कौशल विकास मिशन के अंतर्गत 140 छात्र-छात्राओं ने लिया हिस्सा

Read More »

मेरठ में मां के सामने बेटे की गोली मारकर हत्या, फोन कर घर से बुलाया था बाहर

मेरठ के सदर बाजार थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात एक युवक की उसकी मां के सामने गोली मारकर हत्या कर दी गई। आरोप है कि आरोपी युवकों ने उसे फोन कर घर से बाहर बुलाया और करीब 150 मीटर की दूरी पर घेरकर सीने में गोली मार दी। गोली लगते ही युवक वहीं गिर पड़ा, जबकि मां मदद के लिए चीखती रह गई और आरोपी बाइक से फरार हो गए।   मृतक की पहचान 26 वर्षीय केशव के रूप में हुई है। परिवार के लोग घायल अवस्था में उसे पास के अस्पताल लेकर पहुँचे, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।   परिजनों के मुताबिक, गुरुवार रात करीब

Read More »