पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर को देवरिया कोर्ट से जमानत, पत्नी नूतन ठाकुर की अग्रिम जमानत खारिज

देवरिया | देवरिया जिला जेल में बंद पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर को जिला अदालत से जमानत मिल गई है। अदालत के आदेश के बाद अब परवाना जेल प्रशासन तक पहुंचते ही उनकी रिहाई की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। यह मामला उनकी पत्नी के नाम खरीदी गई जमीन से जुड़े कथित दस्तावेजी विवाद से संबंधित है।

हालांकि, इसी प्रकरण में उनकी पत्नी नूतन ठाकुर को फिलहाल कोई राहत नहीं मिली है। कोर्ट ने उनकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी, जिससे उनकी गिरफ्तारी की आशंका बनी हुई है।

गिरफ्तारी से अनशन तक

अमिताभ ठाकुर को 9 दिसंबर की देर रात शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन से पुलिस ने हिरासत में लिया था। गिरफ्तारी के बाद पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए उन्होंने जेल में अनशन शुरू कर दिया था। इस दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके चलते पहले गोरखपुर और फिर लखनऊ स्थित पीजीआई में उनका इलाज कराया गया।

इसे भी पढ़ें:  GROUND BREAKING CEREMONY-जिले में खुलेंगे औद्योगिक विकास के द्वार

कोर्ट की टिप्पणी: हिरासत जरूरी नहीं

सोमवार को देवरिया जिला न्यायालय में उनकी जमानत अर्जी पर सुनवाई हुई। बचाव पक्ष की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता प्रवीण द्विवेदी ने दलील दी कि मामला बेहद पुराना है और इसमें किसी आपराधिक साजिश या धोखाधड़ी की मंशा नहीं दिखती। उनके अनुसार, पूरा विवाद दस्तावेजों में हुई तकनीकी त्रुटियों से जुड़ा है।

वहीं, अभियोजन पक्ष ने मामले की गंभीरता का हवाला देते हुए जमानत का विरोध किया। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद जिला जज ने कहा कि आरोपी लंबे समय से न्यायिक हिरासत में है और जांच के लिए उनका लगातार जेल में रहना आवश्यक नहीं है। इसी आधार पर कोर्ट ने अमिताभ ठाकुर को जमानत देने का आदेश पारित किया।

इसे भी पढ़ें:  सातवीं बार सेवा विस्तार पाने वाले IAS: आंजनेय कुमार सिंह की खास कहानी

पत्नी को राहत नहीं, हाईकोर्ट का विकल्प खुला

अदालत ने साफ किया कि इस आदेश का लाभ नूतन ठाकुर को नहीं मिलेगा। उनकी अग्रिम जमानत अर्जी खारिज होने के बाद अब उनके पास हाईकोर्ट जाने का ही विकल्प बचा है। कानूनी जानकारों के मुताबिक, हाईकोर्ट से राहत न मिलने की स्थिति में उनकी गिरफ्तारी कभी भी हो सकती है।

क्या है पूरा जमीन विवाद

यह मामला वर्ष 1999 का बताया जा रहा है, जब अमिताभ ठाकुर देवरिया में एसपी के पद पर तैनात थे। आरोप है कि औद्योगिक क्षेत्र में खरीदे गए एक प्लॉट की रजिस्ट्री के दौरान दस्तावेजों में नाम और पहचान से जुड़ी प्रविष्टियों में अंतर दर्ज किया गया। रजिस्ट्री में नूतन ठाकुर का नाम कथित तौर पर नूतन देवी और अमिताभ ठाकुर का नाम अभिजात दर्ज होने की बात सामने आई।

इसे भी पढ़ें:  MUZAFFARNAGAR-दुकान के विवाद में तनाव, पीड़ित ने दी पलायन की धमकी

इन्हीं तथ्यों के आधार पर शिकायतकर्ता पक्ष ने इसे कूटरचना और धोखाधड़ी से जुड़ा मामला बताया। आरोप है कि दस्तावेजों में जानबूझकर गलत जानकारी दर्ज कराई गई, जिससे बाद में कानूनी विवाद खड़ा हुआ।

सालों बाद दोबारा खुली फाइल

यह प्रकरण लंबे समय तक कार्रवाई से बाहर रहा, लेकिन सितंबर 2025 में लखनऊ के तालकटोरा थाने में केस दर्ज होने के बाद जांच दोबारा शुरू हुई। जांच के दौरान पुलिस ने अमिताभ ठाकुर की भूमिका को संदिग्ध मानते हुए उन्हें आरोपी बनाया। इसके बाद 10 दिसंबर 2025 को उन्हें गिरफ्तार कर देवरिया जेल भेज दिया गया।

अब जिला अदालत से मिली जमानत के बाद जहां अमिताभ ठाकुर को राहत मिली है, वहीं इस मामले में कानूनी लड़ाई अभी पूरी तरह खत्म होती नजर नहीं आ रही है।

Also Read This

सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: सिर्फ अपशब्द बोलने से SC/ST एक्ट लागू नहीं

सुप्रीम कोर्ट ने SC/ST एक्ट को लेकर बड़ी कानूनी व्याख्या करते हुए बताया कि हर अपशब्द स्वतः अपराध नहीं माना जा सकता।

Read More »

“8 जंग रुकवाईं, फिर भी नोबेल नहीं मिला” –ग्रीनलैंड को लेकर बढ़ा दबाव, NATO को भी दी चेतावनी

नोबेल शांति पुरस्कार न मिलने से नाराज़ डोनाल्ड ट्रम्प ने नॉर्वे के प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखी। ग्रीनलैंड, NATO और चीन-रूस को लेकर उनके बयान ने नई बहस छेड़ दी है।

Read More »

नोएडा इंजीनियर मौत मामला: CM योगी सख्त, CEO हटाए गए, SIT से होगी पूरे प्रकरण की जांच

पानी में फंसी कार, अंदर तड़पती एक ज़िंदगी और बाहर खामोश सिस्टम।
ग्रेटर नोएडा हादसे ने फिर सवाल खड़ा किया—क्या लापरवाही की कीमत जान से चुकानी होगी?

Read More »

एटा में दिल दहला देने वाला हत्याकांड: दवा कारोबारी के माता-पिता, पत्नी और बेटी की सिर कुचलकर हत्या

उत्तर प्रदेश के एटा जिले में सोमवार को दिनदहाड़े एक ही परिवार के चार सदस्यों की नृशंस हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई। हमलावरों ने दवा कारोबारी के बुजुर्ग माता-पिता के साथ उसकी पत्नी और बेटी को सिर कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद घर में खून से सनी इंटरलॉकिंग ईंट बरामद हुई, जिससे वार किए जाने की आशंका जताई जा रही है। यह वारदात कोतवाली नगर क्षेत्र के नगला प्रेमी इलाके में हुई। मृतकों की पहचान गंगा सिंह (75), उनकी पत्नी श्यामा देवी (70), बहू रत्ना देवी (45) और पोती ज्योति (20) के रूप में हुई है। दो मंजिला मकान के ग्राउंड फ्लोर पर गंगा

Read More »

मुजफ्फरनगर के मौहल्ले में साम्प्रदायिक विवादः मुस्लिम खरीदारों के खिलाफ सड़क पर धरना

मोहल्लेवासियों और हिंदू संगठनों ने दिया धरना, हनुमान चालीसा का किया पाठ, पुलिस पर लापरवाही के आरोप

Read More »