शेयर बाजार धडाम, डूबे 19 लाख करोड़ रुपये

Update: 2022-01-24 17:32 GMT

मुंबई। शेयर बाजार में गिरावट के बीच हफ्ते के पहले दिन ही इनवेस्टर्स को तगड़ा झटका लगा है । पिछले 5 सेशंस में बीएसई सेंसेक्स करीब 3,820 प्वाइंट गिर चुका है। इन 5 दिनों में निवेशकों को 19.33 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। अकेले सोमवार को इनवेस्टर्स को 9.15 लाख करोड़ रुपये का झटका लगा है। यह बात इकनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट में कही गई है। अमेरिकी टेक स्टॉक्स में भारी बिकवाली के बाद इंडियन मार्केट में भी टेक शेयरों की पिटाई हुई। बीएसई लिस्टेड कंपनियों की कंबाइंड मार्केट वैल्यू घटकर 260.50 लाख करोड़ रुपये पहुंच गई है।

शेयर बाजार में सोमवार को 3,000 से ज्यादा शेयरों में गिरावट आई। साथ ही, 800 से ज्यादा कंपनियों के शेयरों में लोअर सर्किट लगा। इकनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि सोमवार को मार्केट डेटा पर सरसरी निगाह डालने से पता लगता है कि हर 6 में से 5 स्टॉक में गिरावट आई। साथ ही, हर 4 स्टॉक में से एक में लोअर सर्किट लगा। एनालिस्ट्स का कहना है कि रूस-यूक्रेन बॉर्डर पर बढ़ते तनाव, उम्मीद से पहले ही मौद्रिक सख्ती की संभावना और इनफ्लेशन के कारण बाजार में दबाव देखने को मिला है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि फॉरेन पोर्टफोलियो इनवेस्टर्स (FPI) का इस गिरावट में बड़ा हाथ है। एफपीआई मार्केट से लगातार पैसा निकाल रहे हैं। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, मार्केट में कमजोरी अभी बनी रह सकती है, क्योंकि रियल एस्टेट, निफ्टी स्मॉलकैप, मिडकैप जैसे इंडेक्स में ब्रेकडाउन साफ दिख रहा है।

Similar News