एशिया की प्रसिद्ध गुड़ मंडी में गुड़ आवक शुरू

व्यापारियों ने गुड़ लाने वाले कोल्हु संचालकों और किसानों का मंडी में नई आवक के साथ स्वागत किया।

Update: 2024-10-01 11:18 GMT

मुजफ्फरनगर। एशिया के प्रसिद्ध गुड़ मंडी के रूप में अपनी पहचान रखने वाली कूकड़ा स्थित नवीन मंडी स्थल में मंगलवार को नये गुड़ की आवक शुरू हो गई। इस दौरान व्यापारियों ने गुड़ लाने वाले कोल्हु संचालकों और किसानों का मंडी में नई आवक के साथ स्वागत किया।

व्यापारी नेता संजय मिश्रा व भाजपा नेता अचिंत मित्तल ने बताया कि मंगलवार को मंडी में नये गुड़ की आवक का शुभारंभ हो गया है। आने वाले दो चार दिन में गुड़ और शक्कर की अच्छी आवक आने की उम्मीद है। दोनों ने गुड़ लाने वाले कोल्हु संचालकों का मंडी में स्वागत किया और गुड़ व शक्कर का अवलोकन भी किया। व्यापारी नेता संजय मिश्रा ने बताया कि आने वाले दिनों में गुड़ और शक्कर के अच्छे उत्पाद आने की संभावना है, यहां का गुड़ दुनिया भर में जाता है, यहां से देश के अन्य प्रदेशों में भी गुड़ का बड़ा कारोबार होता है। गुड़ की नई आवक शुरू होने से मंडी के गुड़ कारोबारियों के साथ ही मजदूरों में उत्साह का माहौल बना हुआ नजर आ रहा था। 

Similar News