टाटा के नाम से नकली नमक बना रही फैक्ट्री पकड़ी

Update: 2021-07-18 09:16 GMT

नयी दिल्ली। अब नमक भी नकली मिल रहा है। पुलिस ने नकली 'टाटा नमक' फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए 33 वर्षीय फैक्ट्री मालिक को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के मुताबिक बरवाला निवासी आरोपी महेश उर्फ ​​टोनी "टाटा" के ब्रांड नाम का इस्तेमाल कर नकली नमक तैयार कर रहा था। छापेमारी के दौरान पुलिस ने 2,640 किलोग्राम नकली टाटा नमक जब्त किया है और अनुमान है कि आरोपी ने पिछले एक साल में 10,000 किलोग्राम से अधिक नकली उत्पाद बेचा है। मौके पर नकली पैकेजिंग सामग्री, बिजली तौल मशीन और इलेक्ट्रिक सीलिंग, पैकिंग के अलावा भारी मात्रा में नकली टाटा नमक मिला और सिलाई मशीनें जब्त कर ली गई हैं। छापेमारी के दौरान, पुलिस को नमक के लगभग 2,000 पैकेट मिले, जिन पर "टाटा नमक" लिखा हुआ था, नौ प्लास्टिक बैग खुले नमक के साथ और लगभग 915 प्रिंटिड नकली पैकेट थे।

Similar News