सौ प्रतिशत क्षमता से चलेंगी दिल्ली में मैट्रो

Update: 2021-07-24 18:02 GMT

नई दिल्ली. दिल्ली में लगातार कम हो रहे कोरोना के मामलों के बाद लोगों को लॉकडाउन से बड़ी राहत मिली है. 26 जुलाई से राज्य में कई छूट दी गई है. नई गाइडलाइंस के तहत अब दिल्ली में मेट्रो (Delhi Metro) और बसों को 100 फीसदी क्षमता के साथ संचालित करने की अनुमति दे दी गई है. इसके साथ सिनेमा हॉल, थिएटर और मल्टीप्लेक्स बिजनेस से जुड़े लोगों को भी राहत दी गई है.

शनिवार को इस संबंध में नई गाइडलाइंस जारी की गई है. राज्य में 26 जुलाई से सुबह 5 बजे से दिल्ली में मेट्रो को 100 फीसदी क्षमता के साथ संचालित करने की अनुमति दे दी गई है. साथ ही दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) के मुताबिक सिनेमा हॉल, थिएटर और मल्टीप्लेक्स 50 फीसदी क्षमता के साथ काम कर सकेंगे.

Similar News