नई दिल्ली। पर्यावरण संरक्षण के लिए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में सभी चिह्नित औद्योगिक इकाइयों का संचालन पाइप्ड प्राकृतिक गैस (पीएनजी) से करने के लिए एक समयबद्ध एक्शन प्लान तैयार करने का निर्देश दिया है।
इसे लेकर गुरुवार को जारी निर्देशों के अनुसार, आयोग ने तीनों राज्यों को एनसीआर में औद्योगिक क्षेत्रों में पीएनजी की सप्लाई के लिए एक एक्शन प्लान बनाने के लिए भी कहा है, जहां बुनियादी ढांचा और गैस की सप्लाई उपलब्ध नहीं है। हरियाणा के एनसीआर जिलों में, 1,469 चिह्नित औद्योगिक इकाइयों में से 408 में पहले ही पीएनजी का प्रयोग शुरू कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश में, एनसीआर में ऐसी 2,273 में से 1,161 इकाइयां अब पीएनजी पर चल रही हैं। राजस्थान में ऐसी 436 में से केवल 124 में ही अब तक पीएनजी का प्रयोग हो रहा है। आयोग ने इन राज्यों को उन उद्योगों का ऑडिट एवं निरीक्षण करने के लिए कहा है, जो पहले से ही पीएनजी सप्लाई से जुड़े हैं और यह भी सुनिश्चित करने के लिए कि ये इकाइयां किसी अन्य प्रदूषणकारी ईंधन जैसे कोयला आदि का उपयोग नहीं कर रही हों।