अरविंद केजरीवाल फिर से आप के सर्वेसर्वा बने

Update: 2021-09-12 07:31 GMT

नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में फिर से अरविंद केजरीवाल को पार्टी का राष्ट्रीय संयोजक चुना गया है.

आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दौरान पंकज गुप्ता को राष्ट्रीय सचिव और एनडी गुप्ता को फिर से राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष चुना गया है. आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में कुल 34 सदस्य हैं. इनमें कई नए चेहरे भी जुड़े हैं. अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन, गोपाल राय, इमरान हुसैन, राखी बिड़लान, आतिषी, दुर्गेश पाठक, राघव चड्ढा, एन डी गुप्ता, दिलीप पांडेय शामिल हैं. इसके साथ उत्तराखंड में आप का मुख्यमंत्री चेहरा कर्नल अजय कोठीयाल को भी राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल किया गया है.

इसके साथ पंजाब विधानसभा चुनाव के चलते सूबे के कई नेताओं को राष्ट्रीय कार्यकारिणी का सदस्य बनाया गया है. इनमें बलजिंदर कौर, अमन अरोरा, हरपाल चीमा, सरबजीत कौर शामिल हैं. इसके साथ संजय सिंह, प्रीति मेनन, पंकज गुप्ता, राजेन्द्र पाल गौतम, दिनेश मोहनिया, गुलाब सिंह, कैप्टन शालिनी सिंह, आदिल खान, डॉ अल्ताफ आलम, महेश बाल्मीकि, नीलम यादव, वेन्ज़ी वेगस, इशुदान गांधवी, पृथ्वी रेड्डी, गोपाल इटालिया, भगवंत मान, सुशील गुप्ता और राहुल म्हामरे को भी कार्यकारिणी में जगह मिली है.

Similar News