रेलवे ने फिर से दी अपने यात्रियो को ये खास सुविधा

Update: 2022-03-01 11:04 GMT

नई दिल्ली। पिछले दो सालो मे कोरोना ने पुरे विश्व की दिनचर्या को प्रभावित किया है। जिनमे रेल से सफर करने वाले भी शामिल है। भारतीय रेलवे से हर रोज करोड़ों लोग सफर करते हैं। इसे देश की लाइफ लाइन भी कहा जाता है। भारत मे कोरोना के कारण रेलवे ने जनरल टिकट पर यात्रा करने की सुविधा को बंद कर दिया था। जिसके कारण दैनिक रेलवे यात्रियो को काफी परेशानी हो रही थी। अब जाकर कहीं धीरे.धीरे सभी सुविधाओं को वापस पटरी पर लाया जा रहा है। परंतु अब रेलवे ने अपने यात्रियो के लिए यह सुविधा फिर से शुरू कर दी है। आज 1 मार्च से रेलवे मंत्रालय ने कहा कि बीते दो साल से रेलवे की रुकी हुई सुविधा को एक बार फिर से बहाल कर दिया गया है। अब जनरल टिकट लेने में भी यात्रियों को कोई परेशानी नहीं होगी और यात्री आसानी से जनरल टिकट पर यात्रा कर सकते हैं। दरअसल, ये फैसला लोगों की यात्रा को बेहतर बनाने के लिए लिया गया है। इसके दोबारा से शुरू होने पर यात्रियों को बड़ी राहत मिली है। अब यात्री पहले की ही तरह ट्रेनों में जनरल टिकट लेकर यात्रा कर सकेंगे।

Similar News