धार्मिक भावनाएं भडकाने पर डीयू का प्रोफेसर गिरफ्तार

Update: 2022-05-21 03:57 GMT

नयी दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने हिंदू कॉलेज के प्रोफेसर रतन लाल को धार्मिक भावनाएं भड़काने के उद्देश्य से ज्ञानवापी मामले में आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर गिरफ्तार कर लिया। प्रोफेसर रतन लाल पर बुधवार को केस दर्ज किया गया था। यह टिप्पणी फेसबुक पर की गई थी।

डीसीपी सागर सिंह कलसी ने गिरफ्तारी की पुष्टि की। पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रोफेसर को मौरिस नगर स्थित सरकारी आवास से गिरफ्तार किया गया। जानकारी के अनुसार, समाजसेवी शिवाल भल्ला ने इस बाबत शिकायत दी थी।

उन्होंने बताया कि मंगलवार को जानकारी मिली कि इतिहास के प्रोफेसर रतन लाल ने काशी की ज्ञानवापी मस्जिद में मिले शिवलिंग को लेकर आपत्ति जनक टिप्पणी की है। इसमें शिवलिंग की फोटो भी लगाई है। उन्होंने आरोप लगाया कि जानबूझ कर किए गये पोस्ट से उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं।

उन्होंने फेसबुक पर शिवलिंग की फोटो शेयर करते हुए लिखा- यदि यह शिव लिंग है तो लगता है शायद शिव जी का भी खतना कर दिया गया था। इसके साथ फनी इमोजी भी पोस्ट की है। प्रोफेसर के इस पोस्ट के बाद उन पर हिन्दुओं की धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगा है।

Similar News