भारत मे आज से 18 प्लस को लगेगा कोरोना वैक्सीन का बूस्टर डोज

Update: 2022-04-10 06:43 GMT

नई दिल्ली। भारत मे आज से 18 वर्ष से अधिक उम्र वालो को कोरोना वैक्सीन का तीसरा डोज लगाने की शुरूआत हो चुकी है। कोरोना वैक्सीन के तीसरे डोज को प्रिकॉशन डोज नाम दिया गया है। बता दे कि सरकार ने कोरोना की शुरूआती दोनो डोज सभी देशवासियो को मुफ्त उपलब्ध कराई थी। परंतु तीसरी डोज लेने के लिए आपको इसकी कीमत चुकानी होगी। कोविशिल्ड और कोवैक्सीन बनाने वाली भारतीय कम्पनियो ने कोरोना वैक्सीन की कीमत मे कटौती की है जिसके बाद कोरोना वैक्सीन की तीसरी डोज आपको 225 रूपये मे उपलब्ध होगी।

इससे पहले कोविशील्ड टीके की एक खुराक 600 मे तथा कोवैक्सीन के एक टीके की खुराक 1200 रूपये मे मिलती थी जिसकी कीमत कम होने के बाद अब यह 225 रूपये मे उपलब्ध होगी। कोरोनो वैक्सीन का दूसरा डोज लेने के 9 माह बाद आप तीसरी खुराक ले सकते है। प्राइवेट सेंटर अधिकतम 150 रूपये सर्विस चार्ज के रूप मे ले सकत है। यह फीस कोरोना वैक्सीन के दाम से अलग होगी। आपको बता दे कि 60 वर्ष से ऊपर के लोगो और फ्रंटलाइन वर्कर्स को पहले की तरह ही सरकारी केन्द्रो पर वैक्सीन की खुराक मुफ्त मे दी जा सकेगी। पात्र लाभार्थी https://selfregistration.cowin.gov.in/ पर लॉग इन कर सकते हैं या आरोग्य सेतु ऐप के जरिए अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। लाभार्थियों को मोबाइल नंबर और OTP दर्ज करके वैरिफिकेशन के लिए register or sign करना होगा।





Similar News