देश मे पिछले 24 घंटो मे मिले 1,761 नए मामले, टोटल एक्टिव केस 26,249 हुए
नई दिल्ली। देश मे कोरोना के मामले मे गिरावट जारी है। पुरे भारत मे कोरोना की रफ्तार थमने की ओर है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत मे पिछले 24 घंटो के दौरान 1,761 नए मामले मिले है। इस दौरान 127 लोगो की मौत कोरोना के कारण हो गई है। इस समय चीन और यूरोप मे कोरोना के मामलो मे काफी बढोतरी देखने को मिल रही है। परंतु सुखद बात यह है कि भारत मे इसका अब तक इसका असर देखने को नही मिल रहा है जिसके बाद यहां पर कोरोना के मामले लगातार घट रहे है। यह सब कोरोना वैक्सीन के कारण हुआ दिखाई पढ रहा है। देश मे लगभग 181.19 करोड वैक्सीन की खुराक लोगो को दी जा चुकी है। फिलहाल देश मे कोरोना के 26,249 एक्टिव केस शेष है।