नई दिल्ली। देश मे बीते 24 घंटो की बात करे तो कोरोना के मामलो मे मामूली बढोत्तरी देखने को मिली है। बीते कुछ दिनो की बात करे तो भारत मे कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार देश मे पिछले 24 घंटो मे 16326 नए कोरोना केस सामने आए है। जो कि कल के अपेक्षा कुछ ज्यादा है। क्योकि देश मे इससे पहले दिन 15,786 कोरोना केस मिले थे। इसके साथ ही 17677 लोग कोरोना से ठीक भी हुए है। देश मे पिछले 24 घंटो मे 666 लोगो ने कोरोना महामारी के कारण दम तोड दिया है। भारत मे इस समय कोरोना के कुल 1,73,728 एक्टिव केस है। बीते 233 दिनो मे भारत मे एक्टिव केसो की संख्या सबसे कम दर्ज की गई है। देश मे अब तक 3,35,32,126 लोग कोरोना महामारी से रिकवर हो चुके हैै। इसके साक ही देश मे अब तक 1,01,30,28,411 लोगो को वैक्सीनेशन हो चुका है।