एएमयू के बाद जेएनयू भी फलस्तीन के समर्थन में उतरा
कैंपस में आइसा ने लगाए पोस्टर, उठाई ये मांग
इस्राइल और फलस्तीन के बीच चल रही जंग पर दोनों के कई देश समर्थन में हैं और कई देशों ने समर्थन नहीं किया है। जहां भारत इस्राइल के साथ तो वहीं देश के अंदर से कई छात्र संगठन फलस्तीन के समर्थन में नजर आ रहे हैं। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के बाद इस्राइल और हमास की जंग के बीच आइसा ने फलस्तीन को आजाद करने की मांग उठाई। साथ ही निर्दोषों की हत्या रोकने का आह्वान भी किया।
बता दें कि जेएनयू कैंपस में आइसा ने फलस्तीन के समर्थन में पोस्टर भी लगाए हैं। जानकारी के लिए बता दें कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रों ने फलस्तीन के समर्थन में अल्लाहू अकबर के नारे लगाए। छात्रों ने पैदल मार्च निकाला। फलस्तीन को आजाद करने की मांग उठाई। रविवार देर शाम एएमयू के डक पाॅन्ड से बाब-ए-सैयद तक मार्च निकाला गया। पैदल मार्च के दौरान छात्रों ने नारेबाजी की।