मुजफ्फरनगर....लाइन में फाल्ट से दिल्ली-सहारनपुर रेलवे ट्रैक ठप

रेलवे स्टेशन पर यात्री करते रहे ट्रेनों का इंतजार, 7 घंटे देरी से पहुंची छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस। एक दर्जन ट्रेन रही प्रभावित, दैनिक यात्रियों को उठानी पड़ी भारी परेशानी, चारों पैसेंजर ट्रेन का इंतजार हुआ लंबा। रात्रि दो बजे दिल्ली-देहरादून रेल खंड पर रोहाना-देवबंद के पास हुआ फाल्ट, सवेरे साढ़े आठ बजे क्लीयर हुई लाइन

Update: 2022-08-04 12:20 GMT

मुजफ्फरनगर। गुरूवार को रेल यात्रियों के लिए सवेरे से ही कठिनाई का दौर शुरू हो गया। तकनीकी खराबी आने से गुरुवार सुबह करीब साढ़े छह घंटे तक दिल्ली-सहारनपुर रेलवे ट्रैक ठप पड़ा रहा। इस दौरान दैनिक यात्री के साथ ही रेल से सफर करने वाले लोगों को स्टेशनों पर इंतजार करते रहे। लाइन में इस फाल्ट के कारण छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन करीब 7 घंटे देरी से पहुंची। इसके साथ ही चार पैसंेजर के साथ साथ करीब एक दर्जन मेल और एक्सप्रेस ट्रेन घंटों प्रभावित रही। गर्मी में स्टेशन पर रेल के इंतजार में यात्रियों को पसीना पसीना होना पड़ा।

गुरूवार को रेल यातायात करीब छह घंटे प्रभावित रहा। इसके चलते दिल्ली-देहरादून रेल खंड से गुजरने वाले कमोबेश एक दर्जन रेलगाड़ियां घंटों की देरी से चलने के कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। सवेरे दिल्ली तक ड्यूटी पर जाने वाले दैनिक यात्रियों और अन्य यात्रियों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। शुरूआत में बताया गया कि मुजफ्फरनगर के पास ही दिल्ली देहरादून रेलवे ट्रैक में तकनीकी खराबी होने से सहारनपुर से दिल्ली रेलवे ट्रैक ठप होकर रह गया था। इसके लिए फाल्ट की तलाश शुरू की गयी और इसको ठीक करने में करीब छह घंटे का समय लगा। इस दौरान कई ट्रेन घंटों लेट रही। छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन पर सर्वाधिक प्रभाव पड़ा और वह करीब 7 घंटे के बाद मुजफ्फरनगर पहुंची। फाल्ट के कारण कई ट्रेनों को देवबंद और इससे आगे रेलवे लाइन पर स्टे दे दिया गया था। वहीं सुबह के समय मुजफ्फरनगर से दिल्ली जाने वाले दैनिक यात्री ट्रेनों के इंतजार में कई स्टेशनों पर तमाशबीन खड़े रहे।

बताया गया कि रोहाना और देवबंद के बीच ही अचानक रेलवे यातायात के लिए विद्युत लाइन में अचानक ही फाल्ट आ गया। यह फाल्ट तलाशने के लिए टीम जुटी लेकिन इसका पता नहीं चल पाया। लाइन बंद हो जाने के कारण रेलगाड़ियों के पहिये भी थम गये और सहारनपुर से दिल्ली तक रेलवे लाइन पर यातायात बुरी तरह से प्रभावित हुआ। यहां पर पूरा टैªक ठप होकर रह गया था। इस दौरान इस रेल खंड पर डाउन ट्रेन काफी प्रभावित रही। इनमें सवेरे दिल्ली जाने वाली चारों पैसेंजर ट्रेन के साथ ही छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, नंदा देवी एक्सप्रेस, उधमपुर एक्सप्रेस, अमृतसर-बिलासपुर एक्सप्रेस, शालीमार, सुपर, जनशताब्दी, इण्टरसिटी, उत्कल और जालन्धर नई दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन भी घंटों तक प्रभावित रहने के कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन के अधीक्षक विपिन कुमार त्यागी ने बताया कि गुरूवार सवेरे करीब दो बजे सहारनपुर-दिल्ली रेल खंड पर रोहना और देवबंद स्टेशन के बीच ही विद्युत लाइन में फाल्ट आने के कारण रेल यातायात प्रभावित रहा। उन्होंने बताया कि यह फाल्ट डाउन लाइन में आने के कारण सहारनपुर और देहरादून से दिल्ली की ओर जाने वाली रेलगाड़ियां अपने समयानुकूल नहीं चल पाई और प्रभावित रही। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस को देवबंद और रोहाना के बीच स्टे दिया गया था, वह करीब 7 घंटे की देरी से स्टेशन पर पहुंची। जबकि मुजफ्फरनगर स्टेशन से 12402 नंदा देवी एक्सप्रेस और 22432 उधमपुर एक्सप्रेस ट्रेन लेट हुई हैं। इनमें नंदा देवी 1 घंटा 20 मिनट और उधमपुर एक्सप्रेस 60 मिनट की देरी से रवाना हुई है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा अन्य ट्रेन दूसरे स्टेशनों के स्तर से ही देरी से रवाना की गयी। स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि फाल्ट तलाशने में काफी देरी हुई और करीब साढ़े आठ बजे यह फाल्ट दूर हो पाने के कारण 9 बजे से गाड़ियों का डाउन लाइन पर संचलन शुरू किया गया था। इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। फाल्ट किस कारण आया, यह पता नहीं चल पाया है। उन्होंने बताया कि इतना ही पता चल पाया है कि ओवर हैड विद्युत लाइन में फाल्ट आया था। 

Similar News