नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला मे आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने एक कार्यक्रम मे पूर्व सैनिको को संबोधित करते हुए कहा कि 40 हजार से अधिक वर्षो से भारत मे सभी लोगो का डीएनए एक रहा है। भागवत ने कार्यक्रम मे मिडिया पर निशाना साधते हुए कहा कि मिडिया राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ को सरकार का रिमोट कंट्रोल के रूप मे पेश करता है जो कि बिल्कुल असत्य है। उन्होने आगे कहा कि यह सच्चाई नही है और सच से बडा कुछ हो नही सकता है।
भागवत ने कहा कि यह सच है कि हमारे कुछ कार्यक्रर्ता निश्चित रूप से सरकार का हिस्सा है, लेकिन यह भी सच है कि हमारे स्वयंसेवको को सरकार किसी भी प्रकार का आश्वासन नही देती है। लोग कई बार ये पुछते है कि हमे सरकार से क्या मिलता है , उन्हे मेरा जवाब है कि हमे अपना खुद का भी खोना पड सकता है। इसके साथ ही उन्होने कहा कि कोरोना महामारी के बाद के युग मे भारत मे विश्व गुरू बनने की क्षमता है, हालांकि भारत एक विश्व शाक्ति नही है। इसके साथ ही भागवत ने हाल ही मे तमिलनाडु मे कन्नूर हेलिकॉपटर दु्रर्घटना मे मारे गए सीडीएस स्वर्गीय बिपिन रावत और 13 अन्य लोगो की याद मे एक मिनट का मौन रख उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना भी की।