भारत मे 15 दिसंबर से नही शुरू होगी अंतराष्ट्रीय उडाने, कोरोना के नये वेरिंयट के बाद लिया गया निर्णय

Update: 2021-12-01 10:19 GMT

नई दिल्ली। बाहारी देशो मे एक बार फिर से कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। जिसके बाद भारत सरकार ने भी कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे को देखते हुए 15 दिसंबर से सामान्य अंतर्राष्ट्रीय उड़ान शुरू करने के अपने फैसले को टाल दिया है। आपको बता दे कि भारत मे 15 दिसंबर से सामान्य अंतर्राष्ट्रीय उड़ाने शुरू करने का फैसला लिया गया था। परंतु अब नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए मंत्रालय ने एक आदेश जारी कर कहा कि वह वाणिज्यिक अंतरराष्ट्रीय यात्री एयरलाइन सेवाओं को फिर से शुरू करने की तारीख पर अपने फैसले पर एक बार फिर से विचार करेगा। मंत्रालय ने कहा है कि यह फैसला उसने कोरोना वायरस के उभरते नए वेरिएंट के चलते लिया है। इससे पहले कोरोना की दूसरी लहर ने भारत मे काफी तबाही मचाई थी। आज के कोरोना के मामले की बात करे तो पिछले 24 घंटो मे देश मे 8954 कोरोना के मामले मिले है। इसके साथ ही 10207 कोरोना मरीज स्वस्थ भी हुए है। इस समय देश मे कुल 99023 कोरोना के एक्टिव केस है। 

Similar News