दिल्ली के लाजपत नगर में कपड़े के शोरूम में भीषण आग

सुबह करीब 10 बजकर 20 मिनट पर एक एक शोरूम में आग लगने की सूचना मिली थी जिसके बाद दमकल की 16 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। आग बेकाबू होते देख दमकल की 14 और गाड़ियों को मौके पर भेजा गया है।

Update: 2021-06-12 08:06 GMT

नई दिल्ली। शनिवार को सुबह लाजपत नगर की सेंट्रल मार्केट में एक कपड़े के शोरूम में भीषण आग लगने दहशत फैल गई। दमकल विभाग की 30 गाड़ियां घटनास्थल पर आग बुझाने के काम में जुट गई और बडी मुश्किल से आग पर काबू पाया गया। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर हादसे पर चिंता जताई है।

दमकल विभाग सूत्रों ने बताया कि सुबह करीब 10 बजकर 20 मिनट पर एक एक शोरूम में आग लगने की सूचना मिली थी जिसके बाद दमकल की 16 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। आग बेकाबू होते देख दमकल की 14 और गाड़ियों को मौके पर भेजा गया है। अधिकारियों ने बताया कि आग बुझाने का काम जारी है और आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। आग इतनी जबर्दस्त है कि उसने देखते ही देखते पूरे शोरूम को अपनी चपेट में ले लिया। आसपास के दुकानदारों में भी दहशत देखी गई। अभी तक हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग की वजह शाॅर्ट सर्किट होने की आशंका है। 

Similar News