मुजफ्फरनगर। सलावा जनसभा के दौरान मंच पर यूं तो देश और प्रदेश की बड़ी राजनीतिक हस्तियां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ मौजूद रहीं, लेकिन विधायक प्रमोद उटवाल का जलवा यहां देखने को मिला।
मुजफ्फरनगर जिले की सुरक्षित पुरकाजी विधानसभा सीट से 2017 में भाजपा के टिकट पर विधायक निर्वाचित होने के बाद से ही प्रमोद उटवाल के शांत स्वभाव और काम से काम रखने की नीति ने उनको एक अलग मुकाम दिया है। वह कई बार लखनऊ जाकर मुख्यमंत्री से जिले के विकास के लिए कुछ खास लाने में सफल रहे और आज सलावा रैली के मंच पर उनका रूतबा भी दिखाई दिया।
मंच पर जब पीएम मोदी पहुंचे तो उनके स्वागत के लिए यूनिवर्सिटी के शिलान्यास से पूर्व हाॅकी और गेंद के प्रतीक का एक स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। इस स्मृति चिन्ह को सीएम योगी ने पीएम तक पहुंचाया। इसके बाद यह स्मृति चिन्ह पीएम मोदी और सीएम योगी ने अपने पीछे खड़े विधायक प्रमोद उटवाल को सौंपा। विधायक उटवाल ने पीएम और सीएम का पहले हाथ जोड़कर अभिवादन किया और फिर प्रतीक चिन्ह को पूरी भावना के साथ संभाला।