फ़िल्म अभिनेता नासिर अब्दुल्ला ने कसा तंज़, थकान उतारने के लिए सन्यासी करते हैं नशा
बॉलीवुड में ड्रग्स के इस्तेमाल को लेकर मचे घमासान के बीच फिल्म अभिनेता नासिर अब्दुल्ला ने तंज कसा है। सरकार को सलाह देते हुए नासिर अब्दुल्ला ने कहा कि भारी ड्रग पर सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए। आज सबको यह पता है और सरकार भी जानती है। बॉलीवुड अभिनेता ने कहा मैंने सन्यासियों को यह नशा पीते देखा है, बेचारे थक जाते हैं, एक दो दम लगा लेते हैं बेचारे की थकान दूर हो जाती है, थोड़े खुशनुमा हो जाते हैं। आजकल बॉलीवुड का ड्रग कनेक्शन मीडिया में जोर शोर से छाया हुआ है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने पुख्ता जानकारी मिलने के बाद इस मामले में दीपिका पादुकोण समेत चार अभिनेत्रियों को समन जारी किया है। न्यूज़ चैनलों के स्टूडियो में होने वाली डिबेट में भी ड्रग्स का मुद्दा पूरी तरह से छाया हुआ है। राष्ट्रीय मीडिया बॉलीवुड में ड्रग्स के चलन को लेकर रोज नए-नए खुलासे कर रहा है। इसी दरमियान एक न्यूज़ चैनल पर होने वाले टीवी डिबेट के दौरान फिल्म अभिनेता नासिर अब्दुल्ला ने ड्रग मामले में बॉलीवुड का बचाव किया। बचाव करते हुए उन्होंने तंज़ कसा कि मैंने सन्यासियों को ड्रग्स पीते देखा है, दिन भर की मेहनत के बाद बेचारे थक जाते हैं।