MUZAFFARNAGAR-पटेलनगर से निकाली गई रामलीला ध्वज यात्रा

श्री आदर्श रामलीला भवन सेवा समिति पटेलनगर द्वारा अपने 49वें रामलीला महोत्सव के आयोजन की सोमवार को विधिवत घोषणा करते हुए हनुमान जी की झांकी के साथ रामलीला ध्वज यात्रा निकाली गई

Update: 2024-09-16 11:47 GMT

मुजफ्फरनगर। श्री आदर्श रामलीला भवन सेवा समिति पटेलनगर से सोमवार को भारी उत्साह और धूमधाम से रामलीला ध्वज यात्रा निकाली गई। इस दौरान हनुमान जी की झांकी के साथ ध्वज यात्रा मंडी क्षेत्र के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरी, जहां लोगों ने अनेक स्थानों पर यात्रा का स्वागत करते हुए हनुमान जी पर पुष्प वर्षा भी की।

श्री आदर्श रामलीला भवन सेवा समिति पटेलनगर द्वारा अपने 49वें रामलीला महोत्सव के आयोजन की सोमवार को विधिवत घोषणा करते हुए हनुमान जी की झांकी के साथ रामलीला ध्वज यात्रा निकाली गई और पूजन के साथ रामलीला मैदान में ध्वज स्थापित कर दिया गया। श्री आदर्श रामलीला भवन सेवा समिति के मुख्य प्रबंधक अनिल ऐरन और कार्यक्रम संयोजक पूर्व सभासद विकल्प जैन ने बताया कि इस बार 49वें श्री आदर्श रामलीला मंचन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसको लेकर पूरी टीम में उत्साह चरम पर है। अनिल ऐरन ने बताया कि श्रावण मास के पहले ही दिन से रामलीला मंचन के लिए कलाकारों के द्वारा रिहर्सल का कार्य किया जा रहा है। रामलीला मंचन के लिए लगभग सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। सोमवार को श्री आदर्श रामलीला भवन सेवा समिति पटेलनगर के द्वारा रामलीला मैदान पर ध्वज पूजन और शोभायात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां से हनुमान जी की झांकी बने कलाकार दीपक मित्तल के साथ समिति के पदाधिकारियों ने ढोल नगाडों के बीच ध्वज यात्रा प्रारम्भ की। पूजन वैभव जैन व विनय गुप्ता द्वारा कराया गया। यह शोभायात्रा पटेलनगर मैदान से प्रारम्भ होकर नई मंडी, मुनीम कालोनी, गऊशाला रोड, बिन्दल बाजार, पुरानी गुड मंडी सहित अन्य मार्गों से होते हुए रामलीला मैदान पर आकर सम्पन्न हुई और विधिवत रामलीला ध्वज स्थापित किया गया।

इस दौरान मुख्य रूप से मुख्य प्रबंधक अनिल ऐरन, कार्यक्रम संयोजक विकल्प जैन, समिति के अध्यक्ष गोपाल चौधरी, उपाध्यक्ष प्रमोद गुप्ता, अनिल लोहिया, महामंत्री सुरेन्द्र मंगल, मंत्री जितेन्द्र कुच्छल व विनय गुप्ता, विकास भारद्वाज, अमरचंद जैन, विवेक मंुजाल, रजनीश मंुजाल, पीयूष शर्मा, अंशुल गुप्ता, विपुल धन्नू, आकाश गोयल, राकेश बिंदल, यश चौधरी, विजय मित्तल, अमित शर्मा, गोविन्द शर्मा, नारायण ऐरन, जितेन्द्र नामदेव, द्रपी बारी, अमर चौधरी, दीपक मित्तल, हरिओम मास्टर, मिंटू त्यागी, सोनू सिंह, शिवांश ठाकुर मौजूद रहे। 

Similar News