आईआईए के दिवाली मिलन में खूब मचा धमाल

आईआईए परिवार के युवा उद्यमियों और महिलाओं ने अपनी प्रस्तुतियों से बांधा समां, युवाओं को मिली जिम्मेदारी

Update: 2024-10-26 11:53 GMT

मुजफ्फरनगर। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ;आईआईएद्ध द्वारा प्लासा होटल में दीपावली रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम पूर्णतः आईआईए परिवार द्वारा संजोया गया था, जिसमें आईआईए सदस्य परिवारो और युवा उद्यमियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया परिवार की महिलाओं की भी विशेष भागीदारी रही।


कार्यक्रम का शुभारंभ आईआईए चैप्टर के सभी पूर्व चेयरमैन और वर्तमान चेयरमैन पवन कुमार गोयल द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। पवन कुमार गोयल ने दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस दीपावली पर हम सभी को अपने पर्यावरण की रक्षा और स्वच्छता का संकल्प लेना चाहिए। कार्यक्रम में युवा उद्यमियों और महिला सदस्यों द्वारा अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन पर चेयरमैन पवन कुमार गोयल ने सभी की हिस्सेदारी के लिए मुक्तकंठ से प्रसंशा की। दीपावली मिलन समारोह के मुख्य अतिथि श्री कपिल देव अग्रवाल राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ने उपस्थित आईआईए परिवार के विशाल जनसमूह को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन उद्योग की प्रगति के लिए तो तत्पर रहता ही है साथ ही सदस्य परिवारों के लिए हर वर्ष सुंदर कार्यक्रम का आयोजन करता है।


शानवी धेवती पवन कुमार गोयल ने गणेश वंदना से कार्यक्रम का आग़ाज़ किया व राजवी जैन पुत्री स्मिता अमित जैन के उत्सव नृत्य, अनुभा मित्तल पत्नी राहुल मित्तल द्वारा प्रस्तुत गीत व मुकुंद और श्लोक पुत्र अमन गुप्ता के मनभावन नृत्य को सभी ने सराहा। विपुल भटनागर, मनीष भाटिया, विजय और सक्षम द्वारा प्रस्तुत किए गए मैडली गीत का सभी ने आनन्द लिया। आईआईए महिला विंग सदस्य रमा भाटिया, नीरा गोयल, स्मिता जैन, कानिका अग्रवाल, रेखा गर्ग, डा. बुशरा, वंदना, नेहा गुप्ता, अनन्या गोयल और द्वारा सामूहिक गरबा नृत्य प्रस्तुत किया गया, जिसने उपस्थित परिवारों को झूमने पर मजबूर कर दिया। आईआईए के युवा उद्यमी राज शाह, अमन गुप्ता, प्राचीर अरोरा, अनमोल अग्रवाल, राहुल मित्तल, हर्षवर्धन बंसल मून, स्पर्श, समर्थ जैन, तुषार गुप्ता, विपुल भटनागर और आचमन गोयल ने फनी लेज़ी सामूहिक डांस प्रस्तुत करके सभी को आश्चर्यचकित कर दिया। कार्यक्रम का संचालन उमेश गोयल और विपुल भटनागर ने संयुक्त रूप से किया। आईआईए सचिव अमित जैन ने सभी अतिथियों और सदस्यों का स्वागत किया। एआरबी बियरिंग्स के डायरेक्टर सुनील गोयल बिजनैस हेड मोना, न्यूमैक्स के एमडी सुनील गोयल के बेटे चेतन्य गोयल, सप्तम डेकोर के चेयरमैन शिवनारायण अग्रवाल और डायरेक्टर रचना अग्रवाल, होटल पलासा के एमडी अजय जिंदल, श्रेय और शुभ जिंदल को आईआईए बिजनेस अवार्ड से सम्मानित किया गया।


कार्यक्रम में ग्रांड तम्बोला के खेल में उपहार स्वरूप दो डायमंड रिंग, स्वर्ण और रजत मुद्राएँ और सिल्वर ग्लास आदि अनेकों उपहार सदस्यों को दिए गए, जिसका सभी ने भरपूर आनन्द लिया। शाह जी डायमंड्स की ओर से लकी कपल, लकी बाय और लकी गर्ल के पुरस्कार स्वरुप चांदी सिक्के दिए गएा इस अवसर पर आईआईए के भविष्य युवा उद्यमियों की विंग की घोषणा चेयरमैन पवन कुमार गोयल द्वारा की गई, जिसका कनविनर अमन गुप्ता को व सह कनविनर राहुल मित्तल को बनाया गया है एक्ज़ीक्यूटिव सदस्य राज शाह, आचमन गोयल, समर्थ जैन, प्राचीर अरोरा, स्पर्श अग्रवाल, हर्षवर्धन बंसल, तुषार गुप्ता, अनमोल गोयल को बनाया गया। इस अवसर पर इंडस्ट्रीयल स्टाल भी लगाए गए। सभी सदस्य परिवारों को दीपावली गिफ्ट दिया गया। इस अवसर पर सचिव अमित जैन, कोषाध्यक्ष अनुज स्वरूप बंसल, पूर्व चेयरमैन कुश पुरी, पंकज अग्रवाल, नवीन जैन, मनोज अरोरा, सुधीर गोयल, नवीन अग्रवाल, वायस चेयरमैन अमित गर्ग, पंकज जैन, सुशील अग्रवाल, मनीष भाटिया, सह सचिव आकाश बंसल, दीपक सिंघल, राहुल मित्तल, समर्थ जैन, राज शाह, अमन गुप्ता, अजय जिंदल, रजत जैन, प्रवीण गोयल, राजेश गोयल, संजीव मित्तल, शमित अग्रवाल, अरविंद मित्तल, अंकुर गर्ग, अंकित सिंहल, अभिनव स्वरुप, मनीष जैन, कपिल मित्तल, अनुज कुच्छल, अंकित मित्तल, नईम चांद,अतुल अग्रवाल, डा यशपाल सिंह, सुरेंद्र अग्रवाल मुकुल गोयल, प्रमोद अरोड़ा, तरुण गुप्ता, प्रसून अग्रवाल, विजय कपूर, विनोद आशा मसाले, जीएसटी अधिकारी शांतना गौतम जाइंट कमिश्नर एग्जीक्यूटिव, ज्योति स्वरूप शुक्ला जाइंट कमिश्नर एसआइबी, अनुराग कुमार चीफ फायर आफिसर, प्रमोद कुमार यादव फायर आफिसर, सुल्तान सिंह एसएचओ साइबर क्राइम ब्रांच गौरव चौहान इंस्पेक्टर, बीके शुक्ला फैक्ट्री एक्ट डायरेक्टर, शामली आईआईए चेयरमैन आशीष जैन पूरी टीम के साथ, राजेश जैन के अलावा भारी संख्या मे सदस्य परिवार उपस्थित रहे।

Similar News