समाजसेवी सतीश चंद्र गोयल ने बाल प्रशिक्षण शिविर में बांटे उपहार

भारत विकास परिषद् संकल्प शाखा के ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह में एमजी पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या मोनिका गर्ग ने बच्चों के प्रदर्शन को सराहा

Update: 2024-06-06 10:37 GMT

मुजफ्फरनगर। भारत विकास परिषद संकल्प शाखा द्वारा महिला संयोजिका श्रीमती वारिका शर्मा के नेतृत्व मे श्री शिव सांई मंदिर-आवास विकास कॉलोनी सर्कुलर रोड़ पर चलाए गए 17 दिवसीय ग्रीष्म कालीन निःशुल्क बाल प्रशिक्षण शिविर का विधिवत समापन हो गया। शिविर में मुख्य अतिथि जनपद के प्रमुख उद्योगपति एवं समाजसेवी सतीश चंद्र गोयल ने बाल प्रशिक्षणार्थियों को उपहार बांटकर उनको सम्मानित किया तो वहीं एमजी पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या मोनिका गर्ग ने बच्चों के प्रतिभा प्रदर्शन को जमकर सराहा।


शिविर मे बाल संस्कार प्रकल्प के अंतर्गत भारतीय संस्कृति से ओतप्रोत नृत्य, मेहंदी, वैदिक गणित, क्राफ्ट, सजावट और वैदिक मन्त्रों का उच्चारण आदि का विधिवत प्रशिक्षण दिया गया। समापन के अवसर पर बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रुप मे पधारे सतीश गोयल, टिहरी स्टील्स एवं अति विशिष्ट अतिथि एमजी पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या मोनिका गर्ग द्वारा सभी बच्चों को उपहार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने मे संकल्प शाखा परिवार के सदस्यों सुभाष चंद्र गुप्ता, जगदीश पालीवाल, लोकेश चंद्रा, अश्वनी वर्मा, अवनीश गोयल, शिशुकांत गर्ग, अजय गर्ग, अनुज महेश्वरी, श्रीमती रागिनी गर्ग, श्रीमती सारिका गुप्ता, शुभ्रा गुप्ता आदि का भरपूर सहयोग रहा।

Similar News