शादीसुदा युवक ने पंखे से लटक कर की आत्महत्या,10 -15 दिन से पत्नी के साथ रह रहा था ससुराल

Update: 2025-04-06 12:15 GMT

देवबन्द नगर देवबन्द के शास्त्री चौक के निकट एक व्यक्ति का शव उसके मकान के कमरे में सदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका मिला परिजनो कि चीख पुकार सुनकर मौहल्ले वासी मृतक के मकान कि ओर दौड़ पड़े घटना कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जांच आरम्भ कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

प्राप्त जानकारीनुसार नगर देवबंद के शास्त्री चौक के निकट उस समय मातम पसर गया जब मौहल्ले के ही मोनू का शव उसके घर के ही कमरे मे़ संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका मिला मोनू मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था उसकी शादी चार वर्ष पूर्व ग्राम तल्हेड़ी के निकट एक गांव में हुई थी मृतक मोनू 10-15 दिनो से पत्नि और अपनी तीन वर्षीय मासूम बच्ची के साथ ससुराल में ही रह रहा था बताया जा रहा आज जब वह घर लौटा तो सीधे अपने कमरे में गया जब काफी देर तक वह कमरे से बाहर नहीं आया तो परिजनो ने कमरे में देखा तो मोनू कि लाश फंदे से लटकी हुई थी यह नज़ारा देख परिजनो के पांव तले से ज़मीन खिसक गई जैसे ही उक्त घटना के बारे में मौहल्ले वासियों को पता चला तो वह मोनू के मकान कि ओर दौड़ पड़े इस दुखद घटना से पूरे मौहल्ले में मातम पसरा हुआ है घटना कि सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक कि टीम भी मोके पर पहुंची और जांच आरम्भ कर दी वही पुलिस ने मृतक का पंचनामा कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

Tags:    

Similar News