SUCIDE CASE-ऑनलाइन गेमिंग के कारण सिपाही रूपेन्द्र ने दी जान

पुलिस जांच में आत्महत्या का पहलू ही सबसे मजबूत, ऑनलाइन गेम में कर्ज के तनाव की बात आ रही सामने, जांच जारी;

Update: 2025-04-07 10:37 GMT
SUCIDE CASE-ऑनलाइन गेमिंग के कारण सिपाही रूपेन्द्र ने दी जान
  • whatsapp icon

मुजफ्फरनगर। रेलवे लाइन पर लाश के रूप में मिले सिपाही रूपेन्द्र की मौत को लेकर पुलिस अभी जांच के दौर में ही है, लेकिन इस दौरान एक चौंकाने वाली बात सामने आई है, इसमें दावा किया जा रहा है कि सिपाही रूपेन्द्र को ऑनलाइन गेम खेलने की आदत लग गई थी, जिसमें वो भारी कर्ज में डूब गया था और लेनदार उस पर दबाव बना रहे थे, इसी तनाव में सिपाही ने अपने सरकारी असलाह से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। हालांकि पुलिस अफसर अभी भी जांच की बात कहकर कुछ भी स्पष्ट बताने से इंकार कर रहे हैं, लेकिन पुलिस जांच में आत्महत्या का पहलू ही सबसे मजबूत दिखाई दे रहा है।

बता दें कि रविवार की देर शाम थाना सिविल लाइन क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर एक सिपाही का शव पड़ा मिला। सिपाही की बाई आंख में गोली लगी थी जो उसके सिर के आरपार हो गई। सिपाही जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव न्यायिक अधिकारी के यहां सुरक्षा में तैनात था। पुलिस को मौके से सरकारी कार्बाइन, एक खोका कारतूस और जिंदा कारतूस भी बरामद हुए। इसी को देखते हुए प्रथम दृष्टया पुलिस इसे आत्महत्या मान रही है। सिपाही का बैग, मोबाइल व सरकारी असलाह मौके से ही बरामद हुआ था। पुलिस जांच में सामने आया कि मूल रूप से बुलंदशहर के थाना खानपुर के गांव शेखपुर गढ़वा निवासी रूपेंद्र सिंह वर्ष 2016 बैच के सिपाही के रूप में पुलिस सेवा में कार्यरत था। वर्तमान में वह मुजफ्फरनगर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव के यहां सुरक्षा में तैनात थे। रविवार शाम रेलवे स्टेशन से सहारनपुर की तरफ 300 मीटर दूर रेलवे ट्रैक पर सिपाही रूपेंद्र सिंह का शव पड़ा मिला। सिपाही की बाई आंख में गोली लगी थी जो उनके सिर के आरपार हो गई थी।

सूचना पर थाना सिविल लाइन पुलिस और एसएचओ आशुतोष सिंह मौके पर पहुंची। उसके बाद एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत मौके पर पहुंचे। एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना सिविल लाइन और कंट्रोल रूम को 112 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन से 300 मीटर आगे सहारनपुर की ओर रेलवे ट्रैक के किनारे एक सिपाही मृतक अवस्था में पड़ा है। जिसको गोली लगी हुई है, इस सूचना पर तत्काल उच्च अधिकारीगण और फील्ड यूनिट की टीम द्वारा घटनास्थल का मुआयना किया गया। शव का पंचायत नामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था। उनका कहना है कि रूपेंद्र ने आत्महत्या क्यों की इसकी जांच अभी जारी है। परिजनों ने कोई शिकायत नहीं दी है। उसकी शादी 2018 में हुई थी। सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। वहीं पुलिस सूत्रों का कहना है कि शुरूआती जांच में यह बात सामने आई है कि सिपाही रूपेन्द्र ऑनलाइन गेम खेलने का शौकीन था, इसी में उसको काफी नुकसान हुआ और वो भारी कर्ज में डूब गया। इससे वो तनाव में रहने लगा था और प्रबल संभावना है कि इसी कारणवश उसने अपनी जान देने का निर्णय लिया और खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। 

Similar News