उत्तर प्रदेश जन कल्याण मंच द्वारा उप जिलाधिकारी को किया गया सम्मानित

रमज़ान होली ईद उल फितर और नवरात्रो सभी त्यौहार सकुशल समपन्न होने पर उपजिलाधिकारी को मंच द्वारा किया गया सम्मानित सभी समस्याओं का जल्द समाधान करने का उपजिलाधिकारी ने दिया आश्वासन;

Update: 2025-04-07 13:23 GMT

नगर देवबंद और देहात क्षेत्र में रमज़ान, ईद, होली, और नवरात्रो को सकुशल समपन्न कराने को लेकर उत्तर प्रदेश जनकल्याण मंच ने चौधरी ओमपाल सिंह के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी को किया सम्मानित

चौधरी ओमपाल सिंह ने कहा देवबंद और देहात में जिस प्रकार रमज़ान, जुमे, होली ,ईद ,और नवरात्रो को सकुशल समपन्न कराने में सहारनपुर ज़िले और नगर के अधिकारियों कि महनत रही उसको कभी भुलाया नहीं जा सकता इसी कड़ी में आज उत्तर प्रदेश जन कल्याण मंच के कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी युवराज सिंह को पटका पहनाकर सम्मानित किया और साथ ही नगर की कुछ समस्याओं से भी अवगत कराया गया चौधरी ओमपाल सिंह ने बताया उन्होने सभी समस्याओं का जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया जिसके लिए उत्तर प्रदेश जनकल्याण मंच उनका आभार व्यक्त करता है इस दौरान मंच के अध्यक्ष चौधरी ओमपाल सिंह, दिनेश, ऋषि डॉक्टर, कल्याण सिंह ,अंग्रेस पवार, शिव कुमार कश्यप ,राकेश, भगत ,देवपाल राणा, सुखबीर ,खेमकरण, विराज, देशवाल आदि मौजूद रहे

Similar News