वसीम रिजवी की रिहाई के लिए हरिद्वार से दिल्ली तक पद यात्रा करेगे यति नरसिंहानंद गिरि

Update: 2022-02-27 05:40 GMT

हरिद्वार। हरिद्वार में धर्म संसद मे दिए गए बयान के मामले मे जेल मे बंद यूपी शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण  की रिहाई के लिए जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरि 27 फरवरी को हरिद्वार से पदयात्रा शुरू करेंगे। पदयात्रा हरिद्वार के सर्वानंद घाट से शुरू होगी और दिल्ली के राजघाट पर खत्म होगी। वहां महात्मा गांधी की समाधि के सामने बैठकर वह आमरण अनशन करेंगे। वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी की रिहाई के लिए यति नरसिंहानंद गिरि 17 फरवरी की शाम से हरिद्वार के सर्वानंद घाट पर बैठे हैं। पहले उनका कहना था कि जितेंद्र नारायण की जब तक रिहाई नहीं होगी, वे यहां से नहीं हटेंगे। लेकिन अब नरसिंहानंद गिरि ने मन बदल दिया है। उनका कहना है कि वे 27 फरवरी को हरिद्वार के सर्वानंद घाट से पदयात्रा शुरू करेंगे। यह दिल्ली में राजघाट स्थित महात्मा गांधी की समाधि पर पहुंचकर संपन्न होगी। रास्ते में जहां.जहां से पदयात्रा गुजरेगी वहां के भी लोग इसमें शामिल होंगे।

Similar News