11 नवंबर को हरेंद्र मलिक के घर जाएंगे अखिलेश यादव

मुजफ्फरनगर जनपद में समाजवादी पार्टी के बहुप्रतीक्षित कश्यप महासम्मेलन के लिए पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का कार्यक्रम जारी हो चुका है।

Update: 2021-11-02 14:13 GMT

मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का 11 नवंबर को मुजफ्फरनगर जनपद के बुढाना में प्रस्तावित एवं बहुपतीक्षित कश्यप महासम्मेलन के लिए पार्टी की ओर से विस्तृत कार्यक्रम जारी हो गया है। इस दिन अखिलेश यादव बुढाना में कश्यप महासम्मेलन में अति पिछड़ों को साधने का काम करेंगे वही वह हाल ही में कांग्रेस पार्टी को छोड़कर सपा में शामिल हुए पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक के आवास पर भी पहुंचेंगे।

मुजफ्फरनगर जनपद में समाजवादी पार्टी के द्वारा बुढाना के डीएवी इंटर कॉलेज के मैदान में 11 नवंबर को अति पिछड़ों की समस्याओं को बल देने के लिए कश्यप महासम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है इस जनसभा में मुख्य अतिथि के रुप में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पहुंचेंगे इसके अलावा समाजवादी पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भी इस जनसभा में शामिल होंगे मुजफ्फरनगर के साथ ही शामली सहारनपुर मेरठ और बिजनौर से भी भारी संख्या में अति पिछड़े समाज के लोग इस महासम्मेलन में अखिलेश यादव के विचारों को सुनने के लिए पहुंचेंगे यह महासम्मेलन बार-बार कार्यक्रम स्थगित होने के कारण चर्चाओं में बना हुआ है डीएवी इंटर कॉलेज के मैदान पर इस महा सम्मेलन की तैयारियों पर बारिश ने पानी फेर दिया था इसके बाद कई बार यह कार्यक्रम से हुआ लेकिन इसको एन वक्त पर पार्टी हाईकमान के द्वारा निरस्त कर दिया गया अब 11 नवंबर को डीएवी इंटर कॉलेज बुढ़ाना के मैदान पर ही कश्यप महा सम्मेलन को सफल बनाने के लिए समाजवादी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता एकजुट होकर लगे हुए हैं इसके लिए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का विस्तृत कार्यक्रम समाजवादी पार्टी की ओर से जारी कर दिया गया।

इस कार्यक्रम के अनुसार लखनऊ से हेलीकॉप्टर में सवार होकर अखिलेश यादव 11 नवंबर को सीधे बुढाना में बनाए गए हेलीपैड पर उतरेंगे वहां उनके द्वारा कश्यप महासम्मेलन को संबोधित किया जाएगा जनसभा के बाद वह हेलीकॉप्टर में सवार होकर मुजफ्फरनगर के रिजर्व पुलिस लाइन में बने हेलीपैड पर उतरेंगे और यहां से कार द्वारा अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी में हाल ही में शामिल हुए पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक के आवास पर भी पहुंचेंगे हरेंद्र मलिक कई वर्षों से कांग्रेसमें सक्रिय थे लेकिन उन्होंने कांग्रेस छोड़कर अपने पुत्र पूर्व विधायक एवं कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज मलिक के साथ समाजवादी पार्टी ज्वाइन कर ली है अखिलेश यादव का हरेंद्र मलिक के आवास पर पहुंचने का कार्यक्रम सभी को चकित कर रहा है क्योंकि मुजफ्फरनगर से ही हरेंद्र मलिक सहित तीन पूर्व सांसदों ने समाजवादी पार्टी ज्वाइन की है।

Similar News